Advertisement

'बेटा सरेंडर कर दे...', त्राल एनकाउंटर से पहले आतंकी आमिर को समझाती रही मां, लेकिन वो करता रहा फायरिंग, VIDEO वायरल

त्राल एनकाउंटर से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे आतंकी की माँ उससे वापस आने की गुजारिश करती हुई भी नजर आती है, लेकिन उसने मां की बात मानने से इनकार कर दिया. मां के साथ वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि किस तरह उसकी मां उसे लोकल भाषा में कह रही हैं कि “बेटा सरेंडर कर दो” लेकिन वह मां की एक नहीं सुनता है,और सेना पर फायरिंग करता है। आखिरकार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया। वीडियो कॉल पर बात करने वक्त आमिर की मां उससे कहती हैं- ‘सरेंडर कर दो.’ जवाब में आमिर कहता है- ‘फौज को आगे आने दो फिर देखता हूं.’

Author
15 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:45 AM )
'बेटा सरेंडर कर दे...', त्राल एनकाउंटर से पहले आतंकी आमिर को समझाती रही मां, लेकिन वो करता रहा फायरिंग, VIDEO वायरल

गुरूवार को सुबह जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ मे पहलगाम हमले के गुनहगार आसिफ अहमद शेख को भी सुरक्षा बलों ने ठिकाने लगा दिया है. अब इस मुठभेड़ के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे आतंकी आमिर वानी अपनी माँ से बात कर रहा है. जिसमे उसकी माँ उसे लोकल भाषा में समझाती हुई नज़र आ रही हैं. 

वीडियो में उसकी माँ उससे वापस आने की गुजारिश करती हुई भी नजर आती है, लेकिन उसने मां की बात मानने से इनकार कर दिया. मां के साथ वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि किस तरह उसकी मां उसे लोकल भाषा में कह रही हैं कि “बेटा सरेंडर कर दो” लेकिन वह मां की एक नहीं सुनता है,और सेना पर फायरिंग करता है। आखिरकार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया। वीडियो कॉल पर बात करने वक्त आमिर की मां उससे कहती हैं- ‘सरेंडर कर दो.’ जवाब में आमिर कहता है- ‘फौज को आगे आने दो फिर देखता हूं.’

इस वीडियो आमिर वानी AK-47 के साथ नजर आता है और जिस घर में वह छिपा था, वहीं से वह अपनी माँ को वीडियो कॉल कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक इस घर को सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेर रखा था. और सुरक्षाबल चाहते थे कि आमिर और उसके साथ मौजूद आतंकी खुद को सरेंडर कर दें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ आमिर वानी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें आमिर और उसके दो साथी (आतंकी) मारे गए.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें