संभल के सीओ अनुज चौधरी ने जुमा और होली एक दिन पड़ने पर कहा- रंग से दिक्कत है तो मुस्लिम घर से न निकलें
संभल के सीओ अनुज चौधरी ने होली और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर बयान दिया है, उन्होंने कहा, जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है, ऐसे में अगर किसी मुस्लिम समाज के व्यक्ति को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर से बाहर न निकले।