सैम पित्रोदा ने गांधी परिवार से एक और राज्य छीन लिया, किस बात के बदला ले रहे राहुल के करीबी !
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आरोप लगाया है कि IIIT राँची में उनके भाषण के दौरान कुछ छात्रों ने हैकिंग की और अश्लील वीडियो चलाया। पित्रोदा ने यह आरोप ‘सैम के साथ बातचीत: इन अशांत समय में गाँधी की प्रासंगिकता’ शीर्षक से एक ऑनलाइन परिचर्चा में शामिल होते हुए लगाया है। उन्होंने इसे 22 फरवरी को सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था