Advertisement

राहुल गांधी ने दलित के घर पकाया साग-दाल, जानिए इस दौरे का राजनीतिक महत्व

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घर जाकर सादगी भरा समय बिताया। उन्होंने रसोई में हाथ बंटाते हुए चने का साग और तुवर दाल जैसी पारंपरिक सब्जियां बनाईं। वीडियो में राहुल गांधी लहसुन पीसते और साग काटते नजर आ रहे हैं। इस अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि दलित समुदाय के खानपान और उनके जीवन से लोग अनजान हैं।

Author
08 Oct 2024
( Updated: 08 Oct 2024
08:06 PM )
राहुल गांधी ने दलित के घर पकाया साग-दाल, जानिए इस दौरे का राजनीतिक महत्व
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दलित परिवार के साथ समय बिताया। इस दौरान उन्होंने न केवल परिवार के साथ खाना खाया, बल्कि रसोई में जाकर खुद साग-सब्जी और तुवर दाल भी बनाई। उनका यह दौरा सामाजिक और राजनीतिक संदेश से भरा था।

राहुल गांधी ने अजय तुकाराम सनदे के घर पहुंचकर दलित खानपान, जातिगत भेदभाव और भाईचारे पर बातचीत की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर इस दौरे का वीडियो साझा किया और लिखा कि समाज को दलितों के खानपान और उनकी संस्कृति के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। राहुल ने शाहू पटोले की किताब "दलित किचन ऑफ मराठवाड़ा" पर भी चर्चा की, जिसमें दलित परिवारों के खानपान और जातिगत अनुभवों का उल्लेख है।

राहुल गांधी ने कहा कि दलितों का खानपान और उनके जीवन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने इस दौरे के माध्यम से इस पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। दलित किचन और उनके खानपान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को सामाजिक समावेशिता और भाईचारे की भावना से आगे बढ़ना चाहिए।
राहुल का रसोई में सहयोग 
राहुल गांधी ने सनदे परिवार के साथ मिलकर हरभऱ्याची भाजी (चने के साग की सब्जी) और तुवर दाल बनाई। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि समाज में सभी को समानता और समावेशिता के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान बहुजनों को अधिकार देता है, और संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। लेकिन सच्ची समानता और समावेशिता तभी मुमकिन होगी, जब हर भारतीय अपने दिल में भाईचारे की भावना के साथ आगे बढ़ेगा।
सामाजिक और राजनीतिक महत्व
इस दौरे का संदेश केवल खानपान तक सीमित नहीं था, बल्कि यह समाज में समानता और न्याय के मुद्दों को भी उजागर करता है। राहुल गांधी ने दलित परिवार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जातिगत भेदभाव और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इस बातचीत ने यह स्पष्ट किया कि भेदभाव के खिलाफ लड़ाई आज भी जारी है और इसे समाप्त करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।

राहुल गांधी का यह दौरा समाज में भाईचारे, समावेशिता और समानता के संदेश को आगे बढ़ाता है। उनका यह कदम न केवल एक राजनीतिक प्रतीक था, बल्कि एक वास्तविक प्रयास था समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें