Advertisement

पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने मुकेश अंबानी की तस्वीर शेयर कर फिर से दी भारत को धमकी, कहा- हम पूर्व से शुरुआत करेंगे...

अपने देश के प्रवासी समुदायों को संबोधित करते हुए असीम मुनीर ने भारत को धमकी देने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी की तस्वीर का सहारा लिया है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने 'एक ट्वीट करवाया था, जिसमें सूरह फ़ील और मुकेश अंबानी की तस्वीर थी, ऐसा इसलिए किया गया था, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि अगली बार पाकिस्तान क्या करेगा.' उसने धमकी भरे लहजे में यह भी कहा कि 'हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे, जहां उनके सबसे कीमती संसाधन हैं और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे.'

12 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:07 AM )
पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने मुकेश अंबानी की तस्वीर शेयर कर फिर से दी भारत को धमकी, कहा- हम पूर्व से शुरुआत करेंगे...

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अमेरिका की धरती से एक बार फिर से भारत को धमकाने की कोशिश की है. उसने भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की तस्वीर का सहारा लेते हुए धमकी दी है. मुनीर के बयान पर भारत भड़क उठा है. पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने एक शब्द के साथ मुकेश अंबानी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट करवाया. उसने इस धमकी के जरिए बताने की कोशिश की है कि पाकिस्तान अगली बार क्या कुछ करेगा. 

असीम मुनीर ने मुकेश अंबानी की तस्वीर के साथ भारत को धमकाया 

अपने देश के प्रवासी समुदायों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने अपने भाषण में कहा कि 'हमने एक ट्वीट करवाया था, जिसमें सूरह फ़ील और मुकेश अंबानी की तस्वीर थी, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि अगली बार पाकिस्तान क्या करेगा.' उसने धमकी भरे लहजे में यह भी कहा कि 'हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे, जहां उनके सबसे कीमती संसाधन हैं और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे.'
 
कौन सा शब्द है सूरह फ़ील? 

बता दें कि सूरह फ़ील एक अरबी शब्द है, इसका मतलब हाथी होता है. यह शब्द कुरान का सूरह है, जिसमें बताया गया है कि खुदा ने कैसे दुश्मन के हाथियों पर पक्षियों से पत्थर बरसवाकर उन्हें भूसे में बदल दिया था.

'असीम मुनीर हाफिज ए कुरान है'

इस शब्द के जरिए यह बताया गया है कि असीम मुनीर हाफिज ए कुरान हैं, यानी उन्होंने पूरे कुरान को कंठस्थ कर रखा है. ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने भारत को भड़काने के लिए इस तरह के मजहबी नारों का इस्तेमाल किया हो, इससे पहले भी वह इस तरह की हरकत करता रहा है.

असीम मुनीर ने भारत को दी न्यूक्लियर धमकी

इससे पहले पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कहा है कि 'हम एक परमाणु राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को ले जाएंगे. सिंधु जल संधि समझौते के रद्द होने से 25 करोड़ लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. हम इंतजार कर रहे हैं कि भारत कब बांध बनाता है और जब वह बनाएगा, तो हम उसे 10 मिसाइल हमलों से तबाह कर देंगे. सिंधु नदी भारत के लोगों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है.' बता दें कि भारत के साथ 4 दिनों तक चले संघर्ष के बाद मुनीर का यह दूसरा अमेरिकी दौरा है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. 

पाक आर्मी चीफ के न्यूक्लियर धमकी पर विदेश मंत्रालय का बयान

यह भी पढ़ें

मुनीर के बयान पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जहां इस मामले को खेदजनक बताया गया है. भारत का कहना है कि 'इस तरह के बयान एक मैत्रीपूर्ण राष्ट्र की जमीं से दिए गए. भारत पहले भी स्पष्ट कर चुका है कि वह इस तरह की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.'

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें