Advertisement

Pahalgam: Yogi के UP में मुसलमानों ने मस्जिदों से किया ऐसा ऐलान, आतंक पर करो प्रहार !

ahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तानी के दिल में जहां दर्द और जुबान पर गुस्सा है, तो वहीं देश के कोने कोने में इस आतंकी वारदात के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, यहां तक कि जुमे की नमाज के दिन मस्जिदों में भी पहलगाम में मारे गये हिंदुओं के लिए दुआ मांगी गई !

26 Apr, 2025
( Updated: 26 Apr, 2025
10:43 AM )
Pahalgam: Yogi के UP में मुसलमानों ने मस्जिदों से किया ऐसा ऐलान, आतंक पर करो प्रहार !

पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह से धर्म पूछ कर हिंदुओं की जान ली. उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हर हिंदुस्तानी के दिल में जहां दर्द और जुबान पर गुस्सा है. तो वहीं देश के कोने कोने में इस आतंकी वारदात के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यहां तक कि जुमे की नमाज के दिन मस्जिदों में भी पहलगाम में मारे गये हिंदुओं के लिए दुआ मांगी गई. 

अभी कुछ ही दिनों की बात है जब वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुसलमानों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर मस्जिदों में नमाज पढ़ी थी और मोदी सरकार का जमकर  विरोध किया था और आज एक बार फिर मुसलमान हाथ में काली पट्टी बांध कर उन्हीं मस्जिदों में नमाज पढ़ने गये लेकिन इस बार मकसद मोदी सरकार का विरोध करना नहीं था. इस बार मकसद पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये हिंदुओं के लिए दुआ मांगना था क्योंकि जुमे की नमाज के ठीक एक दिन पहले खुद असदुद्दीन ओवैसी जैसे बड़े मुस्लिम नेता ने मुसलमानों से अपील की थी कि जब आप नमाज-ए-जुम्मा पढ़ने जाएंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं, इससे हम यह पैगाम भेजेंगे कि हम भारतीय विदेशी ताकतों को भारत के अमन और इत्तेहाद को कमजोर करने नहीं देंगे, इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों को निशाना बनाने का मौका मिल गया है, तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं कि वो दुश्मन के चाल में ना फंसे.

यह भी पढ़ें

ओवैसी की अपील के बाद अगले ही दिन शुक्रवार को मुसलमानों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर जुमे की नमाज पढ़ी. तो वहीं दूसरी तरफ योगी के उत्तर प्रदेश में भी मुसलमानों ने आतंकी वारदात के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही पहलगाम में मारे गये हिंदुओं के लिए दुआ भी पढ़ी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की मस्जिदों के अंदर जहां पहलगाम हमले में मारे गये हिंदुओं के लिए दुआ मांगी गई तो वहीं दूसरी तरफ नमाज के बाद मुसलमानों ने सड़क पर उतर कर आतंकवाद के खिलाफ आवाज भी उठाई.जुमे की नमाज के दिन सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे नमाजियों ने मोदी सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

वाराणसी की मस्जिदों से आई ये तस्वीरें बता रही हैं कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और ये तस्वीर सिर्फ वाराणसी से ही नहीं आई है.कश्मीर से लेकर हैदराबाद तक दिल्ली से लेकर लखनऊ तक तमाम मस्जिदों से ऐसी ही तस्वीर सामने आई जहां मुसलमानों ने एकजुट होकर पहलगाम में मारे गये हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ी गई तो वहीं आतंकवादी हमले का विरोध भी किया गया. 

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें