Advertisement

Om Birla का दिखा रौद्र रूप, नसीहत दे रहे कांग्रेसी सांसद को बीच सदन में लताड़ दिया

एनडीए के पास बहुमत होने की वजह से स्पीकर भी एनडीए का ही है, शायद यही वजह है कि संसद में अकड़ दिखाने वाले विपक्षी सांसदों की क्लास लगाने में स्पीकर ओम बिरला ने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिसका ट्रेलर एक बार फिर उस वक्त देखने को मिला जब 27 जून को कांग्रेस सांसद शशि थरूर सांसद पद की शपथ लेने आए

28 Jun, 2024
( Updated: 28 Jun, 2024
09:22 AM )
PM Modi : Modi को सत्ता से हटाने का ख्वाब देखने वाला इंडिया गठबंधन। मोदी को सत्ता से तो नहीं हटा पाया। लेकिन 240 सीटों पर जरूर समेट दिया। और अब इसी में अपनी जीत तलाश रही कांग्रेस को ये लगता था कि मोदी को बहुमत नहीं मिला। इसलिये उनकी सरकार के तेवर नरम पड़ जाएंगे।लेकिन मोदी सरकार तो लगातार तीसरी बार सत्ता संभालते ही और जबरदस्त तेवर में नजर आ रही है। जिसका ट्रेलर संसद में देखने को मिला। जब स्पीकर की कुर्सी पर बैठते ही ओम बिरला ने विपक्ष की हेकड़ी निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी।



वैसे तो लोकसभा में स्पीकर का पद संभालने वाला नेता। एक बार स्पीकर की कुर्सी पर बैठ जाता है। तो फिर वो किसी पार्टी का नहीं रहता। उसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक बराबर होते हैं। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता। कहते हैं जिस पार्टी की सत्ता होती है।स्पीकर का झुकाव भी उसी तरफ होता है। यही वजह है कि स्पीकर के पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान चलती है। और इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ था। लेकिन एनडीए के पास बहुमत होने की वजह से स्पीकर भी एनडीए का ही है। शायद यही वजह है कि संसद में अकड़ दिखाने वाले विपक्षी सांसदों की क्लास लगाने में स्पीकर ओम बिरला ने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिसका ट्रेलर एक बार फिर उस वक्त देखने को मिला जब 27 जून को कांग्रेस सांसद शशि थरूर सांसद पद की शपथ लेने आए।

यहां तक तो ठीक था। जैसे शपथ लेनी चाहिए थी।  शशि थरूर ने ठीक उसी तरह से शपथ भी ली। लेकिन शपथ लेने के बाद उन्होंने जय संविधान बोल दिया। जबकि उनके हाथ में भी संविधान था। और खुद संविधान कभी शपथ भी ले रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने जय संविधान बोल दिया।

शशि थरूर के जय संविधान बोलने पर स्पीकर ओम बिरला ने मजाकिया अंदाज में आपत्ति जताई तो। कांग्रेसी खेमे में बैठे सांसद दीपेंदर हुड्डा बुरा मान गये। और अपनी सीट पर ही खड़े होकर स्पीकर को ही नसीहत देने लगे कि इस पर आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए। जिस पर ओम बिरला ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा। "किस पर आपत्ति और किस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए ये सलाह मत दिया करो चलो बैठो "

जिस अंदाज में स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा को बैठने के लिए कहा। उनका यही अंदाज देख कर समझ सकते हैं कि बीजेपी को सीटें भले ही 240 मिली हों। लेकिन ना तो सरकार के तेवर में कोई कमी आएगी और ना ही स्पीकर के तेवर में। जिसका ट्रेलर स्पीकर ओम बिरला ने दिखा भी दिया। और अब ये भी जान लीजिये  । स्पीकर से डांट खाने वाले दीपेंदर हुड्डा कौन हैं।


कौन हैं दीपेंदर हुड्डा ?
हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद हैं दीपेंदर हुड्डा।
हुड्डा के पिता भूपिंदर हुड्डा हरियाणा के पूर्व CM हैं।
रोहतक सीट से चौथी बार सांसद बने हैं दीपेंदर हुड्डा।
2005, 2009, 2014 में रोहतक से सांसद थे हुड्डा।
2019 में BJP नेता अरविंद शर्मा ने हुड्डा को हराया था।
2024 में एक बार फिर दीपेंदर हुड्डा रोहतक से जीते।
2019 में श्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड जीत चुके हैं हुड्डा।
दीपेंदर हुड्डा ने राजस्थान की श्वेता मिर्धा से शादी की है।
कांग्रेसी दीपेंदर हुड्डा की साली ज्योति मिर्धा BJP में हैं।


हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा चेहरा माने जाने वाले कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा आज भले ही संसद में स्पीकर ओम बिरला से डांट खा गये हों। लेकिन साल 2019 में स्पीकर ओम बिरला ने ही उन्हें श्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड भी दिया था।यानि कोई सांसद अगर बेहतर काम करता है तो स्पीकर ओम बिरला उसे सम्मानित भी करते हैं।और अगर कोई सांसद उन्हें नसीहत देने लगता है तो। उसे डांटना भी नहीं भूलते हैं। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement