'या खुदा हमें बचा लें, हम गुनहगार हैं...' भारत के एक्शन से पाक संसद में मातम का माहौल, रो पड़ा सांसद!
बता दें कि पाकिस्तान में फ़िलहाल डर का माहौल बना हुआ है, संसद में जब सुरक्षा को लेकर बहस चल रही थी, तभी ताहिर इक़बाल संसद में रो पड़े और उसने कहा कि मैं सभी से कहूंगा कि मिल कर चलो और रब से दुआ करो. अल्लाह इस मुल्क की हिफाजत करना. हम लोगों में काफी कमी है. हम मजबूर हैं. हम गुनहगार हैं. अल्लाह हमें माफ करना। हम बड़े गुनहगार हैं. या खुदां हमें बचा ले.
Follow Us:
पाक संसद में पसरा मातम!
अपने रब से प्रार्थना करो...पाकिस्तान में मार का असर दिखने लगा है भाई लोगों. संसद का हाल है, कह रहा है, हम गुनहगार हैं, हम कमजोर हैं लेकिन रहम की आश करते हैं.#PakistanArmy #Pakistan #Lahore #operation_sindoor pic.twitter.com/UB6rIos6jn
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) May 8, 2025
भारत ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब!
8 शहरों पर ड्रोन भेजा है, टार्गेट किया, मस्जिदों को मारा, लोग पैनिक कर रहे हैं, लाहौर में, कराची में गिरा है....तगड़ी मार से डरे पाकिस्तान के सियासतदान... #PakistanArmy #Pakistan #Lahore #operation_sindoor pic.twitter.com/EqbCJ6pcem
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) May 8, 2025
आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक!
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें