Advertisement

आतंकी तहव्वुर राणा से NIA ने पूछे 18 सवाल, हाफिज सईद और लखवी की उल्टी गिनती शुरू

आतंकी तहव्वुर राणा ने मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कई राज उगले हैं. इसके बाद हाफिज सईद और एक और आतंकी लश्कर कमांडर जकी- उर-रहमान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. खबर है कि दोनों ही आतंकियों को पाकिस्तान ने सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है. इस बीच तहव्वुर राणा से पूछताछ में NIA ने कुल 18 सवाल पूछे हैं.

13 Apr, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
02:19 AM )
आतंकी तहव्वुर राणा से NIA ने पूछे 18 सवाल, हाफिज सईद और लखवी की उल्टी गिनती शुरू
साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के मुख्य मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) पूछताछ कर रही है. कई घंटे की पूछताछ के बाद आतंकी राणा ने मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कई राज उगले हैं. इसके बाद हाफिज सईद और एक और आतंकी लश्कर कमांडर जकी- उर-रहमान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. खबर है कि दोनों ही आतंकियों को पाकिस्तान ने सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है. इस बीच तहव्वुर राणा से पूछताछ में NIA ने कुल 18 सवाल पूछे हैं.

मोदी और ट्रंप का अगला टारगेट कौन ? 

पाकिस्तान के हुक्मरानों और आतंक के आकाओं को यह पता चल चुका है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अगला टारगेट कौन हैं ? नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की पूछताछ में कई राज खुलकर सामने आए हैं. जैसे-जैसे यह पूछताछ आगे बढ़ती जाएगी. वैसे-वैसे कई खुफिया राज खुलकर सामने आएंगे. मुंबई हमले में कौन-कौन शामिल था और किसने पीछे से इन आतंकियों को सपोर्ट दिया था. इसका भी खुलासा जल्द हो जाएगा. भारत अपने दो बड़े दुश्मनों हाफिज सईद और लखवी को जिंदा या मुर्दा किसी भी हालात में पकड़ने की कोशिश करेगा. यह दोनों पाकिस्तानी सरकार की शरण में है. मोदी और ट्रंप के बीच मुंबई हमले के हर एक आरोपियों को पकड़ने की एक बड़ी डील हो चुकी है. 

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने आतंकी तहव्वुर राणा से पूछे 18 सवाल

1 - आतंकी डेविड कोलमैन हेडली को भारतीय वीजा कैसे दिलाया.

2 - लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज सईद को कैसे जानते हो. उससे पहली बार कब और कहां मिले थे. 

3 - तुम्हारे हाफिज सईद से कैसे संबंध थे. 

4 - आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में कुल कितने लोग हैं. उसका रिक्रूटमेंट कैसे होता है और कौन करता है. स्ट्रक्चर कैसा है.

5 - आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को हथियारों की सप्लाई कौन करता है. किन-किन देशों से हथियार तुम लोगों को मिलते हैं.

6 - इस आतंकी संगठन को चलाने के लिए फंड कहां से आता है. कौन-कौन से लोग सबसे ज्यादा फंड रेजिंग करते हैं.

7 - पाकिस्तान सेना और खुफिया एजेंसी ISI तुम लोगों की मदद कैसे करती है.

8 - जिस भी जगह पर तुम लोग हमले करते हो. उसे कैसे चुनते हो. टारगेट पर हमले का इंस्ट्रक्शन क्या होता है.क्या तुम्हे ISI देती है.

9 - ISI के निशाने पर कौन-कौन सी जगहें थी. क्या जहां पर तुमने हमला किया सिर्फ वही था या और भी कुछ टारगेट थे. जिसको तुम लोग सफल नहीं कर पाए.

10 - ISI के अलावा क्या पाकिस्तानी सरकार को भी हमलों की जानकारी होती है.

11 - हमले के दौरान आतंकियों को इंस्ट्रक्शन कौन देता है.

12 - सभी आतंकी लड़ाकों को क्या बोलकर फिदायीन हमले के लिए तैयार किया जाता है.

13 - मुंबई हमले में तुम्हारी और हेडली की क्या भूमिका थी.

14 - डेविड हेडली भारत की किन-किन जगहों पर गया था और तुमको क्या बताया. 

15 - डेविड हेडली को तुम कब से जानते हो उसको फर्जी वीजा देकर भारत क्यों भेजा था. 

16 - भारत में रहने के दौरान तुम किस-किस से मिले.

17 - मुंबई आतंकी हमले के दौरान तुम्हारी लोकेशन क्या थी.

18 - लश्कर-ए-तैयबा की मदद तुमने कैसे की. मदद के बदले लश्कर ने तुम्हें क्या कुछ दिया.

हाफिज सईद और लखवी की उलटी गिनती शुरू

आतंकी तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रहा है. वह ISI से भी जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि पाकिस्तान सरकार को डर लग रहा है कि तहव्वुर इस पूछताछ में कहीं सरकार के राज ना खोल दे कि ISI, पाक सेना और सरकार सब मिलकर आतंक का जाल बिछाते हैं. अगर ऐसा हुआ तो 26/11 हमले से पाकिस्तान सरकार का एक और चेहरा सामने आ जाएगा. अभी 3 साल पहले पाकिस्तान ग्रे लिस्ट से बाहर आया है. जिसमें उसने आतंकियों की फंडिंग रोकी है. पाकिस्तान एक तरफ आतंकियों को लेकर दुनिया की आंख में धूल झोंक रहा है. दूसरी तरफ हाफिज सईद और लखवी की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है कि कहीं भारत इनको भी सौंपने की मांग तेज न कर दे.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें