Advertisement

NEET UG Toppers 2025: किस राज्य से किसने किया टॉप? जानिए टॉपर्स की स्टेटवाइज लिस्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने टॉपर्स को कई कैटेगरी में बांटा है. NTA ने टॉप रैंकर्स, टॉप फीमेल रैंकर्स, टॉप मेल रैंकर्स के साथ ही हर राज्य के टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दी है. तो चलिए जानते हैं सभी राज्यों से किसने टॉप किया.

15 Jun, 2025
( Updated: 15 Jun, 2025
01:08 PM )
NEET UG Toppers 2025: किस राज्य से किसने किया टॉप? जानिए टॉपर्स की स्टेटवाइज लिस्ट

NEET UG रिजल्ट 2025 प्रकाशित हो चुका है. इस बार राजस्थान के लाल ने कमाल कर दिया. रॉयल स्टेट राजस्थान के महेश कुमार ने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, नीट यूजी में AIR 1 हासिल की है. महेश दिल्ली में एडमिशन लेकर डॉक्टर बनना चाहते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने टॉपर्स को कई कैटेगरी में बांटा है. NTA ने टॉप रैंकर्स, टॉप फीमेल रैंकर्स, टॉप मेल रैंकर्स के साथ ही हर राज्य के टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दी है.

इस साल नीट यूजी पेपर का लेवल काफी मुश्किल था. जिसका नतीजा ये हुआ कि कोई भी स्टूडेंट 700 से ऊपर अंक हासिल ही नहीं कर पाया है. ऑल इंडिया टॉपर महेश ने भी 686 अंक प्राप्त किए हैं. हैरानी की बात तो ये है कि UPSC में हर साल अपना झंडा गाड़ने वाला बिहार NEET UG टॉप 100 में नहीं है. जिस कैंडिडेट ने बिहार से टॉप किया है, उसकी रैंक 112वीं है. इससे परीक्षा की कठिनाई का स्तर समझा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं यूपी, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल समेत सभी राज्यों से किसने टॉप किया. 

NEET UG Toppers 2025 State Wise List: 

1- अंडमान निकोबार द्वीप समूह- योगिता सिंह, फीमेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 22260
2- आंध्र प्रदेश- दर्भा कार्तिक राम किरीती, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 19
3- अरुणाचल प्रदेश- तुमी हिना, फीमेल, एसटी कैटेगरी, रैंक- 26
4- असम- मोहम्मद मुसा कालिम, जनरल कैटेगरी, रैंक- 509
5- बिहार- मुस्कान आनंद, फीमेल, ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी, रैंक- 112
6- चंडीगढ़- नंदिका सरीन, फीमेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 98
7- छत्तीसगढ़- दर्षित जैन, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 524
8- दादरा और नगर हवेली- उत्कर्ष लक्ष्मण पाटिल, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 291
9- दमन एंड दीव- प्रसाद पम्मी सुवश, फीमेल, ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी, रैंक- 66987
10- दिल्ली (एनसीटी)- मृणाल किशोर झा, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 4
11- गोवा- ऋषभ निलेश तालवाडकर, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 570
12- गुजरात- जेनिल विनोदभाई भयानी, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 6
13- हरियाणा- अर्श गांधी, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 11
14- हिमाचल प्रदेश- आरव ठाकुर, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 500
15- जम्मू एंड कश्मीर- आफताब इकबाल, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी, रैंक- 423
16- झारखंड- हिमांशु कुमार, मेल, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी, रैंक- 134
17- कर्नाटक- निखिल सोन्नड, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 17
18- केरल- दीपनिया डीबी, फीमेल, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी, रैंक- 109
19- लक्षद्वीप- मोहम्मद अहसान सी जी, मेल, एसटी कैटेगरी, रैंक- 74494
20- मध्य प्रदेश- उत्कर्ष अवधिया, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 2
21- महाराष्ट्र- कृषांग जोशी, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 3
22- मणिपुर- एर्विन खुंद्राक्पम, मेल, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी, रैंक- 3706
23- मेघालय- यूनिस लिंगडोह, मेल, एसटी कैटेगरी, रैंक- 12899
24- मिजोरम- सिंथिया Lalhlupuii Shangpliang, फीमेल, एसटी कैटेगरी, रैंक- 85125
25- नगालैंड- मान्यता जैन, फीमेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 38878
26- ओडिशा- स्नेहासीस दास, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 60
27- पुडुचेरी- प्रशांत जी, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 127
28- पंजाब- केशव मित्तल, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 7
29- राजस्थान- महेश कुमार, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 1
30- सिक्किम- Apektsha Chettri, फीमेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 1621
31- तमिलनाडु- सूर्या नारायणन एस, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 27
32- तेलंगाना- Kakarla Jeevan Sai Kumar, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 18
33- त्रिपुरा- अनन्या देबनाथ, फीमेल, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी, रैंक- 1621
34- उत्तर प्रदेश- मुक्तेश तन्मय, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 36
35- उत्तराखंड- सारांश मित्तल, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 69
36- पश्चिम बंगाल- रचित सिन्हा चौधरी, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 16
37- लद्दाख- फातिमा मासूमा, फीमेल, एसटी कैटेगरी, रैंक- 12439
38- विदेश- मानव जिनेशकुमार दोषी, मेल, जनरल कैटेगरी, रैंक- 1367

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement