Advertisement

मुलायम परिवार में भूचाल, अपर्णा यादव से तलाक लेंगे अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक! इंस्टा पर किया पोस्ट

सपा के संस्थापक और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक बार फिर विवाद सामने आया है. इस बार का विवाद उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव से जुड़ा है. प्रतीक ने पत्नी अपर्णा यादव को जल्द डाइवोर्स देने का ऐलान किया है.

Author
19 Jan 2026
( Updated: 19 Jan 2026
01:08 PM )
मुलायम परिवार में भूचाल, अपर्णा यादव से तलाक लेंगे अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक! इंस्टा पर किया पोस्ट
तस्वीर: प्रतीक यादव इंस्टाग्राम

यूपी और देश के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक और यादव परिवारों में से एक मुलायम सिंह यादव के परिवार में भूचाल आ गया है. दरअसल सपा के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान कर हड़कंप मचा दिया है.

अपर्णा यादव से तलाक लेंगे प्रतीक

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ऐलान किया है कि वो अपर्णा से शादी खत्म करने जा रहे हैं. प्रतीक ने इंस्टा पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. अंग्रेजी में लिखे अपने पोस्ट में प्रतीक ने अपर्णा को स्वार्थी महिला तक करार दिया है और करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है. इतना ही नही प्रतीक ने अपर्णा पर आरोप लगाया कि उन्हीं की वजह से उनका मेंटल हेल्थ खराब हो हो गया, अपर्णा की वजह से ही उनकी दिमागी हालत खराब हो गई.

प्रतीक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @iamprateekyadav से अपर्णा की एक तस्वीर शेयर करते हुए उस पर लिखा 'ए फैमिली डिस्ट्रॉयर' यानी कि परिवार को बर्बाद करने वाली. प्रतीक ने आगे लिखा, "मैं इस स्वार्थी औरत से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा हूँ. इसने मेरे पारिवारिक रिश्ते बर्बाद कर दिए. इसका एकमात्र लक्ष्य है मशहूर और प्रभावशाली बनना. इस समय मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है, लेकिन इसे कोई परवाह नहीं. क्योंकि इसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने कभी ऐसी बुरे दिल वाली नहीं देखी, और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने इससे शादी की."

हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक अपर्णा यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. परिवार के किसी अन्य सदस्य ने भी इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है. आपको बता दें कि इंस्टा पर जिस तरह की अंग्रेजी और भाषा का प्रयोग हुआ है वो भी प्रतीक के स्टेटमेंट को लेकर संदेह पैदा कर रहा है. अंग्रेजी में जिस तरह के ग्रामर, भाषाई अशुद्धि लिखी गई है, वो साफ बता रहा है कि पर्दे के पीछे कुछ और भी बात हो सकती है. संदेह ये भी हैं कि कई ID तो हैक नहीं हो गई. एक विदेश से पढ़ा इंसान ऐसी इंग्लिश तो नहीं लिखेगा. और दोनों के बीच शादी के बाद के हजारों फोटोज होंगी लेकिन पोस्ट बीजेपी की पीसी और पट्टे वाली, ANI स्क्रीनगैब वाली की गई तो संदेह और गहरे हो रहे हैं. 

2011 में शादी हाई प्रोफाइल शादी, दोनों की 2 बेटियां हैं

यह भी पढ़ें

बता दें कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. वह इस समय भाजपा में हैं और यूपी महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष हैं. अपर्णा यादव ने 2022 में भाजपा का दामन थामा था. प्रतीक यादव से उनकी शादी 2011 में हुई थी. बेहद भव्य और हाई-प्रोफाइल तरीके से दोनों की शादी हुई थी. . दोनों की 2 बेटियां हैं. इनके शादी समारोह में मुलायम सिंह यादव तो थे ही, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें