प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन, विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत, सामने आया वीडियो
महाराष्ट्र के बारामती में क्रैश हुआ अजित पवार का विमान, लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा. कहा जा रहा है कि वो किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे पवार.
Follow Us:
महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा हादसा हो गया है. डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार का विमान गंभीर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक लैंडिंग की कोशिश करते समय प्लेन क्रैश हो गया. कहा जा रहा है कि वह किसी कार्यक्रम के लिए यहां पहुंच रहे थे. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या कोई तकनीकी खराबी चलते ये हादसा हुआ है.
अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत हो गई है. उनको ले जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें करीब 5 लोगों की जान चली गई. अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे. अभी तक यहा साफ नहीं हो पाया है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या कोई तकनीकी खराबी चलते ये हादसा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राइवेट चार्टर्ड विमान पूरी तरह से जल गया.
महाराष्ट्र के बारामती में क्रैश हुआ अजित पवार का विमान, लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा. सूत्रों के अनुसार करीब 6 लोगों की मौत की खबर.#Maharashtra #AjitPawar #Baramati pic.twitter.com/OSqMs8poIQ
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 28, 2026
घटना स्थल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रैश साइट पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं और प्रशासन और स्थानीय लोग रेस्क्यू की कोशिशों में जुटा है. वहीं प्रशासन के आला अधिकारी और अन्य राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच रहे हैं. वहीं एंबुलेंस और अन्य मेडिकल सपोर्ट मौके के लिए रवाना किया गया है.
महाराष्ट्र के बारामती में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, अजित पवार भी थे सवार. अब तक करीब 6 लोगों की मौत की खबर. सूत्रों के हवाले से DGCA ने की पुष्टि.#Maharashtra #AjitPawar #Baramati pic.twitter.com/CWRAVXRxAk
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 28, 2026
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अजित पवार कल ही मुंबई में कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पवार के साथ कुल 3 लोग थे. वे मुंबई से बारामती जा रहे थे. यह एक प्राइवेट कंपनी का प्लेन था. जब चार्टर्ड प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, तो उसका एक्सीडेंट हो गया.
Mumbai to Baramati charter plane crash landed at 8.45 am in Baramati, Maharashtra. Deputy CM Ajit Pawar was on board. More details awaited. pic.twitter.com/eHKwEgcn6C
— ANI (@ANI) January 28, 2026
कहा जा रहा है कि अजित पवार जिला परिषद के चुनाव प्रचार के बारामती जा रहे थे. ताऊपट्टी के पास ये हादसा हुआ. पुणे में 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव होने वाले हैं और अजित पवार ने इन चुनावों के सिलसिले में बारामती में मीटिंग्स प्लान की थीं.
#WATCH | Delhi | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar passes away in a charter plane crash in Baramati; Visuals from ANI Archives
Ajit Pawar, Deputy CM of Maharashtra, was onboard along with 2 more personnel (1 PSO and 1 attendant) and 2 crew (PIC+FO) members in the charter plane.… pic.twitter.com/pzJ12LvcQT— ANI (@ANI) January 28, 2026यह भी पढ़ें
प्लेन में सवार सभी की मौत: DGCA
खबर के मुताबिक DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, उनके साथ दो लोग और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्य प्लेन में सवार थे. प्लेन में सवार कोई भी क्रैश में ज़िंदा नहीं बचा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें