Advertisement

भारत का Most Wanted हथियार सप्लायर नेपाल से गिरफ्तार, पाक के साथ गहरा कनेक्शन? जानिए कौन है सलीम पिस्टल

भारत के सबसे बड़े हथियार सप्लायर सलीम शेख को ही सलीम पिस्टल को दिल्ली पुलिस ने नेपाल से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को उसे डिटेन कर भारत लाया गया. अब दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सेंट्रल एजेंसी भी उससे पूछताछ करेगी.

13 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:14 PM )
भारत का Most Wanted हथियार सप्लायर नेपाल से गिरफ्तार, पाक के साथ गहरा कनेक्शन? जानिए कौन है सलीम पिस्टल
Salim Pistol

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारत के मोस्ट वांटेड आर्म्स सप्लायर सलीम पिस्टल को दिल्ली पुलिस ने नेपाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सलीम पिस्टल को बुधवार को दिल्ली लेकर आई. अब दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सेंट्रल एजेंसियां भी उससे पूछताछ करेंगी. बता दें कि सलीम शेख भारत का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर है जिसे सलीम पिस्टल के नाम से जाना जाता है.

पाकिस्तान से है सलीम पिस्टल का लिंक?

सलीम पिस्टल का पाकिस्तान से भी लिंक बताया जा रहा हैं. पाकिस्तान की ISI और D कंपनी कनेक्शन के मामले में उससे पूछताछ होगी. फिलहाल उसे जनकपुरी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर में रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, सलीम पिस्टल यूपी के कई बाहुबलियों से लगातार संपर्क में था. पाकिस्तान से भारत आने वाले अत्याधुनिक हथियारों की खेप का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड भी वही है.

मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल रहा सलीम पिस्टल

सूत्रों का कहना है कि सलीम पिस्टल पिछले कई सालों से पाकिस्तान से उम्दा क्वालिटी के हथियार भारत में सप्लाई करवाता था. वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी का गुरु भी है. सुरक्षा एजेंसियों को सलीम के पाकिस्तान ISI और D कंपनी से लिंक के पुख्ता सुराग मिले हैं. साल 2018 में सलीम पिस्टल को एक बार दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वह विदेश भाग गया था.
इतना ही नहीं, मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी सलीम पिस्टल का नाम सामने आया था. लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा समेत देश के कई गैंगस्टरों को सलीम पिस्टल पाकिस्तान से आने वाले अत्याधुनिक हथियारों की खेप सप्लाई करता था. सलीम पिस्टल दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है. चलिए, उसकी पूरी क्राइम कुंडली जानते हैं.


सलीम पिस्टल की कुंडली
नाम: शेख सलीम उर्फ सलीम पिस्टल
पिता का नाम: मोहम्मद शरीफ
जन्म: 1972
पता: मकान संख्या 1034, गली नंबर 34, जाफराबाद, दिल्ली
परिवार: पांच भाई और दो बहने
शादी: 1992 में शादी हुई और अब वह एक बेटी और एक बेटे का पिता है.

सलीम पिस्टल का आपराधिक इतिहास

अपनी गलत आदतों और आर्थिक तंगी के चलते शेख सलीम ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. उसने अपने साथी मुकेश गुप्ता उर्फ काका के साथ मिलकर गाड़ियां चोरी करना शुरू किया. 7 अप्रैल 2000 को दोनों ने पीएस चांदनी चौक, कच्चा बाग क्षेत्र से मास्टर चाबी की मदद से एक मारुति वैन चोरी की. 25 मई 2000 को पुलिस ने सलीम और मुकेश को उसी वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसकी नंबर प्लेट बदली गई थी. इसके बाद, 7 अगस्त 2011 को शेख सलीम और उसके साथियों ने हथियारों के साथ मिलकर डकैती की. उन्होंने दिल्ली के जाफराबाद स्थित एक घर से 20 लाख रुपये की लूट की.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें