Advertisement

भारत से टकराया तो मिट्टी में मिल जाएगा पाकिस्तान, हमारी आर्मी के सामने उसकी कोई औकात नहीं! ये है डेटा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सैन्य ताकत में दुनिया में चौथे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान 12वें स्थान पर है. भारतीय थल सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है. हमारे पास 14.5 लाख सक्रिय और 11.5 लाख रिजर्व सैनिक है. पाकिस्तान के पास 6.5 लाख सक्रिय और 5.5 लाख रिजर्व सैनिक है. वायु सेना में भारत के पास 513 और पाकिस्तान के पास सिर्फ 328 विमान हैं.

25 Apr, 2025
( Updated: 25 Apr, 2025
09:46 PM )
भारत से टकराया तो मिट्टी में मिल जाएगा पाकिस्तान, हमारी आर्मी के सामने उसकी कोई औकात नहीं! ये है डेटा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत ने देश को हिला कर रख दिया. इस हमले के बाद भारत ने कई ताबड़तोड़ एक्शन लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने के साथ अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया. उसके अलावा पाकिस्तानियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर उन्हें अपने देश लौटने को कहा है. भारत ने पाकिस्तान में रह रहे अपने स्टाफ को बुलाने के अलावा भारत में रह रहे पाक उच्चायोग को भी बंद कर दिया है. आतंकी हमले के दो आरोपियों के घरों को भी ढहा दिया गया है. देश का सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक साथ मिलकर अब बड़े एक्शन की तैयारी में है.

इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, सीधी कार्रवाई चाहिए - पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी 

भारत ने पिछली बार सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया था. लेकिन इस बार कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने सीधी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि "आतंकवाद की जड़ को पूरी तरीके से खत्म कर देना चाहिए. इसका असली जड़ रावलपिंडी में बैठी पाकिस्तान की सेना है. जिसकी मिलीभगत से आतंकी हमला कर रहे हैं. जब तक उन्हें खत्म नहीं किया जाएगा. तब तक यह खून की होली बंद नहीं होगी. इतिहास उठाकर देखा जाए. तो दोनों देशों के बीच 4 बार युद्ध हुआ है. हर युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली है. इस आधुनिक दौर में युद्ध का रूप बदल चुका है. दोनों देशों के बीच परमाणु हथियार है. लेकिन भारत से टकराना पाकिस्तान के लिए खतरे से खाली नहीं है."

भारतीय सेना के आगे कहीं भी नहीं टिकती पाक सेना 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सैन्य ताकत में दुनिया में चौथे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान 12वें स्थान पर है. भारतीय थल सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है. हमारे पास 14.5 लाख सक्रिय और 11.5 लाख रिजर्व सैनिक है. पाकिस्तान के पास 6.5 लाख सक्रिय और 5.5 लाख रिजर्व सैनिक है. वायु सेना में भारत के पास 513 और पाकिस्तान के पास सिर्फ 328 विमान हैं. 

भारत के पास कई खतरनाक हथियार मौजूद 

भारतीय सेना के पास कई ऐसे खतरनाक हथियार मौजूद है. जो पाकिस्तान के पास नहीं हैं. भारत के पास बख्तरबंद वाहनों और तोपों की संख्या पाकिस्तान से कई गुना अधिक है. भारत के पास "पिनाका" रॉकेट लांचर पाकिस्तान की "फतह" सिस्टम से काफी ज्यादा खतरनाक है. मिसाइल की बात की जाए. तो भारत के पास ब्रह्मोस, अग्नि 5 प्रलय और पृथ्वी जैसे मिसाइल हैं. इनमें कई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. वहीं पाक के पास शाहीन, गजनवी और बाबर मिसाइलें काफी कमजोर हैं. 

भारतीय नौसेना के आगे जीरो है पाकिस्तान

भारतीय नौसेना के पास कई खतरनाक हथियार मौजूद हैं. इनमें दो विमानवाहक पोत और परमाणु पनडुब्बियां हैं. भारत अब न्यूक्लियर ट्रायड का भी हिस्सा बन चुका है. मतलब भारतीय सेना जमीन, आसमान और समुद्री रास्ते से परमाणु हमला करने में सक्षम है. यहां पाकिस्तान पूरी तरीके से नतमस्तक हो जाएगा. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement