Advertisement

अस्पताल में भर्ती लालू यादव ने वक्फ बिल पर दिया बड़ा बयान! बोले - "अफसोस कि मैं सदन में नहीं हूं...वरना अकेले ही....

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया हैंडल X के जरिए लिखा कि " संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो। लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं। अन्यथा अकेला ही काफी था।

04 Apr, 2025
( Updated: 04 Apr, 2025
10:49 AM )
अस्पताल में भर्ती लालू यादव ने वक्फ बिल पर दिया बड़ा बयान! बोले - "अफसोस कि मैं सदन में नहीं हूं...वरना अकेले ही....
देशभर में इस वक्त वक्फ संशोधन विधेयक की चर्चा जोरों पर है। यह बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगह से पास हो गया है। विपक्षी दलों ने इस बिल के विरोध में अपना वोटिंग किया। इस बीच अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी तबीयत की वजह से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में भर्ती कराया गया। फिलहाल  उनकी तबीयत में थोड़ी बहुत सुधार है। लेकिन डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक लालू को अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहना होगा। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने अस्पताल से ही वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा " मुझे इस बात का अफसोस है। जब मुसलमानों से जुड़े महत्वपूर्ण बिल को संसद में पास कराया जा रहा है। तब वे संसद में नहीं है।" लालू प्रसाद ने अस्पताल से ही बिहार के मुसलमानों को संदेश भेजा है। 

वक्फ संशोधन बिल पर अस्पताल से क्या बोले लालू प्रसाद यादव

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया हैंडल X के जरिए लिखा कि " संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो।  लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं। अन्यथा अकेला ही काफी था। सदन में नहीं हूं। तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं। यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूँजी है।"

बता दें कि लालू की इस पोस्ट में एक वीडियो भी है। जो 1 मिनट 27 सेकंड का है। यह वीडियो 7 मई 2010 का है। 

वक्फ संशोधन विधेयक के दौरान वायरल हो रहा लालू प्रसाद यादव का पुराना बयान 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया X पर जो पोस्ट किया है। वह वीडियो काफी पुराना है। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साल 2010 की उस वीडियो में उन्होंने संसद में वक्फ संपत्तियों की कड़ी सुरक्षा को लेकर  कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा था कि "पटना के डाक बंगला की अवैध संपत्तियों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। इस पर सख्त कानून की आवश्यकता है। गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए लालू ने खुद वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून की मांग की थी। इस वीडियो को लेकर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह एडिटेड है। आपको पूरी वीडियो देखनी चाहिए। लालू प्रसाद यादव के इस पुराने वीडियो पर पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने भी अपनी बात कही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी राजनीतिक दलों के बीच तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें