Advertisement

‘मैंने खुद जाकर वोट डाला, कोई वोट चोरी नहीं हुई’, राहुल गांधी के दावों की हरियाणा की महिला ने निकाली हवा

राहुल गांधी ने बुधवार को 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाते हुए हरियाणा के विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि काफी फर्जी वोट वोटर लिस्ट में जोड़े गए. हालांकि राहुल गांधी के दावों की हरियाणा की एक महिला ने ही पोल खोल दी है.

06 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:54 AM )
‘मैंने खुद जाकर वोट डाला, कोई वोट चोरी नहीं हुई’, राहुल गांधी के दावों की हरियाणा की महिला ने निकाली हवा

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच हाल ही में  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फेंस कर वोट चोरी का आरोप लगाया था. विपक्ष बार बार अपनी हार का ठीकरा वोट चोरी का मुद्दा उठाकर फोड़ता है, कभी विपक्ष ईवीएम पर सवाल खड़े कर देता है, तो कभी वोट चोरी का मुद्दा उठाता है. 

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावों की निकली हवा 

राहुल गांधी ने बुधवार को  'वोट चोरी' का मुद्दा उठाते हुए  हरियाणा के विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि काफी फर्जी वोट वोटर लिस्ट में जोड़े गए. राहुल गांधी ने आरोप लगाया की एक व्यक्ति ने कई-कई वोट डाले हैं. उन्होंने इस दौरान वोटर लिस्ट का उदाहरण भी दिया, जिसमें एक से ज्यादा वोटर की एक जैसी तस्वीर थी. राहुल गांधी ने एक तस्वीर दिखाते हुए दावा किया था कि ये ब्राजिल की एक महिला की तस्वीर की है. हालांकि मीडिया के पड़ताल में राहुल गांधी का दावा ग़लत साबित हुआ है. 

इस महिला ने खोली राहुल गांधी के दावों की पोल 

दरअसल राहुल गांधी के दावों की हरियाणा की एक महिला ने ही पोल खोल दी है. एक लीडिंग मीडिया नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक़, वोटर कार्ड में जिस महिला की तस्वीर को लेकर राहुल गांधी ने वोट चोरी के दावे किए थे. उसी ने इस तरह के दावों और आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद और फर्जी बताते हुए कहा कि उन्होंने ख़ुद अपना वोट डाला था. 

‘मैंने खुद जाकर वोट डाला, कोई वोट चोरी नहीं हुई’

राहुल गांधी के दावों की पोल खोलते हुए पिंकी जोगिंदर कौशिक ने काफी कुछ कहा है. पिंकी के वोटर कार्ड पर कथित तौर पर एक ब्राज़ील मॉडल की तस्वीर दिखाई गई थी. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए महिला ने कहा है कि ये गड़बड़ी उनके वोटर कार्ड में बहुत पहले हुई थी. पिंकी नाम की महिला ने कहा, "मैंने 2024 के चुनाव में खुद जाकर वोट डाला. यहां कोई वोट चोरी नहीं हुई. जब मैंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था, तब पहली बार फोटो गलत छपी थी. किसी दूसरी महिला की तस्वीर लग गई थी. हमने कार्ड वापस कर दिया था, लेकिन अब तक नया कार्ड नहीं मिला. मैंने वोटर स्लप और आधार कार्ड के जरिए वोट डाला.”

पंकी ने आगे कहा कि “ये गलती बीएलओ या चुनाव कार्यालय की ओर से हुई होगी. इसमें हमारी क्या गलती? हमने तो सुधार के लिए पहले ही आवेदन कर दिया था.”

‘ये गलती डेटा एंट्री वालों की है, हमारी नहीं’

पिंकी के रिश्तेदारों ने भी राहुल गांधी के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि पिंकी ने ख़ुद जाकर वोट डाला था और उनकी परिवार की तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं की गई है. इसके अलावा मुनिश देवी के परिवार ने भी वोट चोरी के आरोपों को ग़लत बताया है. मुनिश देवी के देवर ने कहा है कि उनके परिवार ने हमेशा पुशतैनी गाँव मछरौली से वोट डाला है. भले ही अब वो सोनीपत में रहते हैं. उन्होंने कहा, "आज चुनाव कार्यालय से फोन आया था, उन्होंने मुनिश का वोटर कार्ड मांगा और हमने भेज दिया. मैंने खुद मां और भाभी को साथ ले जाकर वोट डलवाया. कोई वोट चोरी नहीं हुई.”

उन्होंने कहा कि “पहले भी एक बार फोटो मिक्सअप की गलती हुई थी, उस वक्त मुनिश की फोटो किसी और महिला की लग गई थी. पहले उन्हें वोट डालने से रोका गया, लेकिन जब कार्ड दिखाया तो उन्हें वोट डालने दिया गया. यह गलती डेटा एंट्री वालों की है, हमारी नहीं.”

राहुल गांधी ने उठाया था हरियाणा चुनाव का मुद्दा 

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कथित तौर पर वोट चोरी के आरोप को दोहराया. उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हरियाणा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमत से जीत हो रही थी. अधिकतर एग्जिट पोल्स के रुझान भी यही दर्शा रहे थे. पोस्टल बैलट में सर्वे एजेंसियां कांग्रेस को करीब 73 सीटों पर और बीजेपी को मात्र 17 सीटों पर जीतते हुए दिखा रही थीं, लेकिन नतीजे इसके उलट आए. उन्होंने जोर देकर बताया कि हरियाणा के चुनाव इतिहास में इससे पहले पोस्टल बैलट के नतीजे कभी भी आखिरी परिणाम से अलग नहीं रहे.

राहुल गांधी ने लगाया आरोप

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 'ऑपरेशन सरकार चोरी' के तहत कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की साजिश पहले से ही चालू हो गई थी. बाद में नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस हरियाणा में मात्र 22,779 वोटों (8 सबसे कम अंतर वाली सीटों का योग) से चुनाव हार गई. उन्होंने बताया कि भाजपा को 55,48,800 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 54,30,602 वोट, जहां भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली और कांग्रेस को 37 सीटें. राहुल गांधी ने कथित तौर पर एक ब्राजीली मॉडल की फोटो निकालते हुए दावा किया कि राय विधानसभा के 10 बूथ में उसके 22 फर्जी वोट हैं. उन्होंने दावा किया कि ये हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का एक उदाहरण है.

राहुल गांधी ने बताया कि हरियाणा में 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर, 93,174 अमान्य पते और 19,26,351 थोक वोटर के रूप में चुनाव में धांधली की गई. इसके अलावा, फॉर्म 6 और फॉर्म 7 का दुरुपयोग किया गया. राहुल गांधी ने ज़ोर देते हुए यह भी कहा कि हरियाणा के 2 करोड़ वोटर्स में से 25 लाख वोट चोरी हुई, जिसका मतलब हर 8 में से एक की वोट चोरी हुई.

चुनाव आयोग ने भी दावों को किया खारिज 

हालांकि, चुनाव आयोग ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हरियाणा की मतदाता सूची को लेकर कोई औपचारिक अपील दर्ज नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें

आयोग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में केवल 22 चुनाव याचिकाएं लंबित हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें