Advertisement

चीन से MBBS… भारत को दहलाने की साजिश! ATS की रडार पर आए तीन संदिंग्ध आतंकियों ने की थी RSS ऑफिस की रेकी

तीनों ने RSS ऑफिस के साथ-साथ दिल्ली की आजादपुर मंडी की भी रेकी की थी. दोनों ही जगह भीड़भाड़ वाली हैं. हैदराबाद का आरोपी सैयद अहमद मोहिउद्दीन Highly Educated था. उसने चीन से MBBS किया था और रसायनिक जहर के जरिए तबाही का प्लान बना रहा था.

10 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:00 AM )
चीन से MBBS… भारत को दहलाने की साजिश! ATS की रडार पर आए तीन संदिंग्ध आतंकियों ने की थी RSS ऑफिस की रेकी

गुजरात के अहमदाबाद से अरेस्ट किए गए तीन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में सामने आया है कि तीनों ISIS से जुड़े हुए हैं और हमले की साजिश रच रहे थे. वहीं, तीनों संदिग्ध आतंकियों ने लखनऊ में RSS ऑफिस में रेकी भी की थी. 

गुजरात ATS ने 9 नवंबर को अहमदाबाद से तीन संदिग्धों को दबोचा था. ATS अधिकारियों के मुताबिक, इनके पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी सैयद अहमद मोहिउद्दीन के पास ये सामान बरामद हुआ है. ATS का दावा है कि वह हैदराबाद में रहता है और अहमदाबाद आया हुआ था. अहमदाबाद में उसके संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी. इन्होंने RSS ऑफिस के साथ-साथ दिल्ली की आजादपुर मंडी की भी रेकी की थी. दोनों ही जगह भीड़भाड़ वाली हैं. 

मुख्य आरोपी ने चीन से किया MBBS

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजाद सुलेमान शेख, मोहम्मद सुहैल और अहमद मोहियुद्दीन सैयद के रूप में हुई. ATS के DIG सुनील जोशी ने बताया कि सैयद अहमद मोहिउद्दीन ने चीन से MBBS किया था उसका इरादा भारत में बड़ी गतिविधि को अंजाम देने का था. जिससे देश में भारी नुकसान हो. सुनील जोशी ने बताया, वह कई विदेशी नेटवर्क के संपर्क में था. वह अबू खदीजा नाम की एक टेलीग्राम ID से भी जुड़ा था. जो कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट-खुरासान (ISIS-खुरासान) प्रांत से संबंधित है.

रसायनिक जहर से था तबाही का प्लान!

ATS को सैयद अहमद मोहिउद्दीन के पास से जो अरंडी का तेल मिला है उसका इस्तेमाल रसायनिक जहर बनाने के लिए किया जाता है. अरंडी के बीजों से रिसिन नाम का जहर निकलता है. इसके अलावा UP के अन्य दो संदिग्ध गुजरात के बनासकांठा से अरेस्ट किए गए थे. ATS के मुताबिक, एक आरोपी लखीमपुर का तो दूसरा शामली का है. इनकी पहचान आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहेल सलीम खान के तौर पर हुई है. ATS के मुताबिक दोनों कट्टरपंथी थे. इन्होंने कई जगह रेकी की थी. कश्मीर में भी उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा राजस्थान और अहमदाबाद से उन्होंने हथियारों की डिलीवरी भी ली. ये हथियार कब्रिस्तान में छिपाए गए थे. 

यह भी पढ़ें

फिलहाल, ATS यह जांच कर रही है कि वे देश में किन-किन जगहों पर हमले की साजिश रच रहे थे. कुछ महीने पहले गुजरात में अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए थे जो लंबे समय से आतंकवादी समूह से जुड़े हुए थे. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें