हिंडनबर्ग के बहाने Congress का क्या प्लान है, गौरव वल्लभ ने बता दिया

पुराने कांग्रेसी ने बताया कांग्रेस का ‘ख़तरनाक प्लान’, राहुल गांधी की साज़िश का हो गया पर्दाफ़ाश, मोदी विरोध में देश बर्बाद करने का प्लान कर रही कांग्रेसी, राहुल की खोली पोल, पूरी कांग्रेस को धुंआ-धुंआ कर दिया ! देखिए पूरी ख़बर

Author
14 Aug 2024
( Updated: 06 Dec 2025
04:55 AM )
हिंडनबर्ग के बहाने  Congress का क्या प्लान है, गौरव वल्लभ ने बता दिया
 Congress : दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है। ये कहावत भले ही बड़ी पुरानी हो, लेकिन मौजूदा भारतीय राजनीति में बिल्कुल सच बैठती है, जब बात  Congress और मोदी विरोधियों की आती है, क्योंकि जो मोदी का विरोधी होता है वो कांग्रेस की आंखों का तारा होता है, या यूं कहें वो कांग्रेस और कांग्रेसियों का आका होता है, वो चाहे जॉर्ज सोरोस हो या फिर हिंडनबर्ग। राहुल, जॉर्ज सोरोस, हिंडनबर्ग थोड़ा सा दिखाना ।


और ये बात हम नहीं कह रहें हैं, बल्कि ये बातें वहां से आई हैं जो कभी  कांग्रेसी हुआ करते थे, हालांकि वो अब बीजेपी नेता है, लेकिन जब घर का पुराना सदस्य पोल खोलता है तो फिर उन बातों का जवाब देना मुश्किल हो जाता है, और अब ऐसी ही पोल खोली है, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और मौजूदा बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने, जिन्होंने हिंडनबर्ग और कांग्रेस के गठजोड़ को लेकर पोल खोल दी है और राहुल गांधी से सवाल पूछा लिया है कि, क्या हिंडनबर्ग पहले कांग्रेस को अपनी रिपोर्ट दिखाता है फिर सबको ?

चौंकाने वाली बात तो ये हैं कि, अडानी की वजह से हिंडनबर्ग ने करोडों रुपये छाप लिए, शॉर्ट सेलिंग की, भारतीय मार्केट को गिराया लेकिन कांग्रेस फिर भी उसके साथ खड़ी रही, ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

ये दुर्भाग्य ही है कि, मोदी के विरोध में और सत्ता की लालसा में देश के विरोध में खड़े हो गए है और अर्थव्यवस्था ध्वस्त करने की साज़िश रच रहें हैं, वो बात अलग है कि, राहुल गांधी जिन कंपनियों को दिन में गाली देते है, उसी में अगले दिन इन्वेस्टमेंट करके मुनाफ़ा कमाते हैं ।

बात यहीं ख़त्म नहीं हो जाती जो राहुल गांधी अडानी-अडानी, हिंडनबर्ग-हिंडनबर्ग चिल्ला रहें हैं, उन्हीं राहुल गांधी की संपत्ति 20 साल में 3583 प्रतिशत बढ़ जाती है, ऐसे तमाम कांग्रेसी है जिनकी संपत्ती पिछले दो दशक में इस रफ़्तार से बढ़ी है, जिसकी कल्पना शायद हिंडनबर्ग भी नहीं कर सकता, ऐसे में कांग्रेस से तमाम सवाल है गौरव वल्लभ के, अब कांग्रेसी इसपर कब जवाब देंगे इंतज़ार रहेगा, फ़िलहाल सुनिए गौरव वल्लभ ने क्या क्या खुलासे कांग्रेस को लेकर किए हैं ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें