दुबई एयर शो में बड़ा हादसा… तेजस विमान क्रैश, हवा में कलाबाजियां दिखाता हुआ अचानक जमीन में जा गिरा, देखें Video
हादसे के बाद घटनास्थल पर आग की लपटें उठती हुई दिखीं और आसमान की ओर काला घना धुंआ छा गया.
Follow Us:
Dubai Air Show: दुबई एयर शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. भारतीय विमान तेजस क्रैश कर गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार हादसा लगभग दोपहर 2:10 बजे हुआ. हादसे के बाद घटनास्थल पर आग की लपटें उठती हुई दिखीं और आसमान की ओर काला घना धुंआ छा गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई.
भारतीय वायुसेना ने हादसे में पायलट की मौत की पुष्टि की है. हादसे के भयंकर वीडियो सामने आए हैं जिनमें देखा जा सकता है. विमान हवा में अठखेलियां करते हुए मोड़ ले रहा था. तभी पायलट ने नियंत्रण खो दिया और भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस तेजी से नीचे की ओर जा गिरा. जमीन से टकराते ही भीषण धमाका हुआ और अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग का गोला बन गया. हादसे के समय हजारों फ्लाइट्स हवा में कलाबाजियां दिखा रहे थे.
दुबई में चल रहे एयर शो के दौरान एक बड़ा हादसा होने की खबर आई है। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब 2:10 बजे फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान भारतीय वायुसेना के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस क्रैश#tejas #Dubaiairshow pic.twitter.com/zNQXX3krgw
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 21, 2025यह भी पढ़ें
दुबई एयर शो सबसे चर्चित एयर एविएशन शो में से एक है. जहां दुनिया की टॉप फ्लाइट्स कंपनियां अपने विमान का हवा में प्रदर्शन करती हैं. इस एयर शो को देखने हजारों दर्शक पहुंचे थे. ऐसे में इस हादसे के बाद एयर शो की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. हालांकि तेजस क्रैश होते ही एयरपोर्ट और आयोजन का इमरजेंसी सिस्टम तुरंत एक्टिव हो गया और हालात पर काबू पाने में जुट गया. हादसा किस वजह से हुआ विमान अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं. यहां लड़ाकू विमान भी करतब दिखा रहे थे. वहीं, तेजस के क्रैश होने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले साल 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास करते हुए क्रैश की घटना सामने आई थी. उस समय हादसा इंजन फेल होने के कारण हुआ था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें