Advertisement

कभी कांग्रेस नेता Chidambaram ने उड़ाया था UPI का मजाक, अब मिला ‘करारा जवाब’!

कभी कांग्रेस नेता कहते थे सब्जी वाले कैसे UPI का इस्तेमाल कर पाएंगे और आज मोदी राज में देश में ऐसी डिजिटल क्रांति आई कि अब तो सिर्फ एक महीने के अंदर UPI से 25 लाख करोड़ से भी ज्यादा का लेनदेन होता है, इसीलिये अब तो विरोधी कहे जाने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई भी डंके की चोट पर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सुनिये क्या कह रहे हैं !

29 Jul, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
02:44 PM )
कभी कांग्रेस नेता Chidambaram ने उड़ाया था UPI का मजाक, अब मिला ‘करारा जवाब’!

एक वक्त था… जब गांव में धान, गेहूं देकर उसके बदले में दुकान से सामान खरीदा जाता था… और साल 2004 से 2014 तक देश की सत्ता संभाल रही कांग्रेस को लगता था कि ये हालात कभी नहीं बदल सकते... इसीलिये मनमोहन सरकार ने कभी यूपीआई पेमेंट पर जोर ही नहीं दिया… लेकिन जैसे ही साल 2014 में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने... देश में एक ऐसी डिजिटल क्रांति आई कि अब तो सिर्फ एक महीने के अंदर UPI से 25 लाख करोड़ से भी ज्यादा का लेनदेन होता है... जो बताता है कि अगर सरकार चाह ले तो कुछ भी असंभव नहीं है... इसीलिये अब तो विरोधी कहे जाने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई भी डंके की चोट पर मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं…

दरअसल मोदी सरकार ने सत्ता में आने के करीब दो साल बाद साल 2016 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि UPI की शुरुआत की... जिसने डिजिटल पेमेंट में एक नई क्रांति ला दी… क्योंकि यूपीआई सुविधा की शुरुआत होते ही इसका चलन तेजी से बढ़ने लगा… और अब तो सब्जी वाले से लेकर बड़े से बड़े बिजनेसमैन यूपीआई के जरिये पेमेंट करते हैं… जो सुरक्षित भी है और बेहद आसान भी है…  जिसके आने से ATM पर लोगों की निर्भरता भी कम हुई... यही वजह है कि डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में आई इस नई क्रांति के लिए वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि... मुझे लगता है कि आज दुनिया के 40 परसेंट ट्रांजैक्शन हर दिन भारत में होते हैं, टेक्नॉलजी के लिए मोदी जी जिम्मेदार नहीं हैं लेकिन उन्होंने लोगों को डिजिटल पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास तो किया है, एक तरह से उनका पूरा साथ दिया है

ये बात तो आप भी जानते हैं मोदी सरकार ने जब UPI की शुरुआत की थी तब मनमोहन सरकार में वित्त मंत्री रहे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि आप लोग गांव जाइये और 10 रुपये की सब्जी खरीदिये, वहां बिना मशीन, वाई-फाई, इंटरनेट के कैसे पेमेंट कर पाओगे ?    (फोटो के साथ चलाना बाइट)
उनकी इस बात को मोदी सरकार ने गलत साबित करके दिखा दिया… और आज सब्जी वाला हो, ऑटो वाला हो या कोई बिजनेस मैन हो, हर कोई बड़ी ही आसानी के साथ UPI का इस्तेमाल कर रहा है... जिसे एक बड़ी ताकत देता है JAM… J यानि जनधन अकाउंट, A यानि आधार कार्ड और M यानि मोबाइल फोन कनेक्टिविटी जिसके जरिये मोदी सरकार सीधे लाभार्थियों के खाते में बड़ी ही आसानी के साथ पैसे पहुंचा देती है… नहीं तो एक वक्त था जब कांग्रेस के ही नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब सरकार दिल्ली से एक रुपया भेजती है तो लोगों तक केवल 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं... यानि बाकी के 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे… लेकिन अब मोदी राज में दिल्ली से एक रुपये चलता है तो पूरा एक रुपया DBT यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये लाभार्थी के खाते तक पहुंचता है...

मोदी सरकार सत्ता में आई तो देश में क्या बदलाव आया ये बात आप पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों से समझ गये होंगे… एक तरफ जहां कांग्रेस दौर में एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसे गरीबों तक पहुंचता था… तो वहीं आज मोदी सरकार में पूरा का पूरा एक रुपया गरीबों तक पहुंचता है... जो मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है... तो वहीं UPI के जरिये होने वाले ट्रांजेक्शन के आंकड़े की बात करें तो साल 2025 के…

यह भी पढ़ें

2025 में UPI ट्रांजेक्शन के आंकड़े 
जनवरी में करीब 24.5 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ. फरवरी में करीब 24.8 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ. मार्च में करीब 25.5 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ. अप्रैल में करीब 24.9 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ. मई में करीब 25.14 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया. जून में करीब 24.03 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया.

ये आंकड़े बता रहे हैं कि UPI ट्रांजेक्शन का चलन कितनी तेजी से बढ़ रहा है... जो कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को भी एक जवाब है जो कहा करते थे कि आप लोग गांव जाइये और 10 रुपये की सब्जी खरीदिये, वहां बिना मशीन, वाई-फाई, इंटरनेट के कैसे पेमेंट कर पाओगे ? उन्हें कम से कम एक बार ये आंकड़े देखने चाहिए… देश में बढ़ते यूपीआई पेमेंट के चलन की वजह से ही वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने लोगों को डिजिटल पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहित किया है... बहरहाल भारत की इस उपलब्धि पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें