जबरन नॉनवेज खिलाया-कलावा उतरवाया, कोच मोहसिन ने किया हिंदू लड़कियों का यौन शोषण; मोबाइल में मिले कई अश्लील वीडियो
इंदौर में शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान ने निशानेबाजी सिखाने के बहाने कोच बनकर कई हिंदू लड़कियों का सुनियोजित ढंग से शारीरिक शोषण किया. उसके मोबाइल से पुलिस ने कई अलग-अलग युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए हैं. उसके खिलाफ फिलहाल तीन युवतियों ने FIR दर्ज कराई है.

Follow Us:
अभी थोड़े दिनों पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौकाने वाला मामला सामने आया था. जहाँ हिंदू लड़कियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा था. उनके साथ यौन शोषण किया जा रहा था. अब ऐसे ही कुछ मामला इंदौर से सामने आया है.
इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ दो महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है. एक वकील ने बलात्कार का आरोप लगाया है. और दूसरी महिला, जो आदिवासी समाज से है, ने छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियों देने का आरोप लगाया है. महिलाओं का आरोप है कि कोच मोहसिन खान सिर्फ उसके साथ ही नहीं, बल्कि कई अन्य छात्राओं के साथ भी इसी तरह की हरकतें कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उसके फ़ोन से कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो मिले है.
महिला वकील का कई बार किया बलात्कार
पहली पीड़िता, जो पेशे से वकील है, ने बताया कि वह फरवरी 2021 में शूटिंग सीखने के लिए ड्रीम ओलंपिक एकेडमी गई थी. जहां उसकी मुलाक़ात कोच मोहसिन खान से हुई. जिसके बाद जुलाई 2022 में कोच ने उससे अपने फ्लैट पर बुलाया और जबरन बलात्कार किया. महिला ने बताया की विरोध करने पर उससे धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो उसकी बदनामी होगी और कोई उससे शादी नहीं करेगा. कोच ने फरवरी 2022 से दिसंबर 2023 के बीच कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए. महिला की शादी के बाद भी कोच उसे ब्लैकमेल करता रहता था. अप्रैल 2025 में जब वह इंदौर वापस आई, तो आरोपी ने फिर से धमकी देकर रेप किया और कहा कि उसकी बात नहीं मानी तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा. इस दौरान उसने पीड़िता को जबरन नॉनवेज खिलाया और कलावा उतरवा लिया.
आदिवासी महिला से कोच करता था अश्लील हरकतें
दूसरी पीड़िता एक आदिवासी महिला है, जो की शूटिंग एकेडमी मे ही काम करती थी. महिला के मुताबिक एकेडमी तीसरी मंजिल पर है जबकि कोच मोहसिन का फ्लैट दूसरी मंजिल पर है. जहाँ मोहसिन महिला को बार बार फ्लैट पर बुलाता था और उससे अश्लील हरकतें करता था.जब महिला ने विरोध किया तो मोहसिन ने दबाव डालते हुए कहा कि ऊपर नहीं जाना है, नीचे ही बैठना होगा। महिला ने आरोप लगाया कि कोच अन्य लड़कियों से भी डबल मीनिंग बातें करता था और जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहता था. उसने जुलाई 2024 में नौकरी छोड़ दी, लेकिन जब सैलरी मांगी तो उसे जातिसूचक गालियां देकर धमकाया गया.
यह भी पढ़ें
रिसेप्शनिस्ट पर बनाता था युवतियों को लाने का दबाव
इसके बाद एक और अन्य महिला ने भी मोहसिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. और बताया की मोहसिन की एकेडमी में रिसेप्शनिस्ट थी. जहाँ मोहसिन उससे द्विअर्थी बातें करता था. एकेडमी के नीचे ही उसका फ्लैट है. बहाने से वह फ्लैट में बुला लेता था और निशानेबाजी सीखने वाली युवतियों को उसके करीब लाने का दबाव बनाता था. कोच के खिलाफ पहले भी कई छात्राओं ने शिकायतें की थीं. बजरंग दल ने भी जांच कर विभाग को गुप्त सूचना दी थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें