Advertisement

कुरुक्षेत्र में सीएम योगी ने दिया गीता का उपदेश, बोले- पवित्रानाय साधुनाम विनाशाय च दुष्क्रिताम

सीएम योगी चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और गीता का उपदेश देते हुए कहा पवित्रानाय साधुनाम विनाशाय च दुष्क्रिताम, यानि 'सज्जन लोगों के कल्याण के लिए और दुष्कर्मियों के विनाश के लिए, धर्म की स्थापना के लिए मैं (श्रीकृष्ण) युगों-युगों से प्रत्येक युग में जन्म लेता आया हूं, विस्तार से जानिए पूरी खबर

04 Oct, 2024
( Updated: 04 Oct, 2024
11:42 PM )
कुरुक्षेत्र में सीएम योगी ने दिया गीता का उपदेश, बोले- पवित्रानाय साधुनाम विनाशाय च दुष्क्रिताम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब बोलते हैं तो डंके की चोट पर बोलते हैं, उनका भौकाल कुछ ऐसा है कि उनके बोलने का स्टाइल और काम करने का तरीका उन्हें बुल्डोजर बाबा बना चुका है, और जनता के दिलों पर वो राज करने लगे हैं, यही वजह है कि, योगी की डिमांड अब पूरे देश में होने लगी है, चुनाव किसी भी राज्य में हो सीएम योगी बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारकों में एक होते है, अभी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव में भी सीएम योगी ने धुआंधार प्रचार किया और पार्टी के लिए वोट मांगे और डबल इंजन की सरकार का फ़ायदा बताते हुए कहा "अयोध्या में भगवान राम मंदिर के निर्माण, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना, हरियाणा कई विकासात्मक परियोजनाएं पूरी की हैं, यही ताक़त है"

इसके अलावा सीएम योगी सनातन और हिंदुत्व को लेकर भी खूब दहाड़े, और कृष्ण की शिक्षाओं का प्रचार करते हुए हरियाणा में बढ़ रहे नशे पर बड़ी बात बोली, सीएम योगी ने बताया" कुरुक्षेत्र दुनिया के अंदर पहला क्षेत्र है, जो युद्ध क्षेत्र होने के साथ-साथ धर्म क्षेत्र बन गया है, यहां सत्य, धर्म और न्याय के लिए महाभारत का युद्ध हुआ था, भारत के ज्ञान विज्ञान की अपूर्णीय क्षति हुई, इस युद्ध में कौरव अन्याय, असत्य और अधर्म के साथ शक्तिशाली होने के बावजूद पराजित हो गए, यह वही भूमि है जहां दुनिया का सबसे तेजस्वी उपदेश दिया गया, पवित्रानाय साधुनाम विनाशाय च दुष्क्रिताम यानि 'सज्जन लोगों के कल्याण के लिए और दुष्कर्मियों के विनाश के लिए, धर्म की स्थापना के लिए मैं (श्रीकृष्ण) युगों-युगों से प्रत्येक युग में जन्म लेता आया हूं"

वहीं डबल इंजन सरकार और गीता का उपदेश सुनाने के बाद  सीएम योगी ने बढ़ते नशे के कारोबार पर भी गुस्सा निकाला और कहा "ड्रग्स का कारोबार करने वाले आज के चंड-मुंड और महिषासुर हैं, डबल इंजन सरकार यहां 'हरि' (सर्वशक्तिमान) का संदेश लेकर आई है"

सीएम योगी ने अपने चिर परिचित अंदाज में विरोधियों पर हमला बोलते हुए गीता का उपदेश भी दिया और पार्टी के लिए ज़बरदस्त चुनाव प्रचार कर माहौल भी बना दिया 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें