Advertisement

Modi को गाली देने वाले को बीजेपी ने दे दिया बड़ा पद ,हर तरफ बवाल

हिंदू विरोधी, Modi को गाली देने वाले Dilip mandal को सरकार ने दी बड़ी ज़िम्मेदारी, मच गया बवाल

Created By: NMF News
23 Aug, 2024
( Updated: 23 Aug, 2024
08:38 PM )
Modi को गाली देने वाले को बीजेपी ने दे दिया बड़ा पद ,हर तरफ बवाल
Dilip Mandal : Dilip Mandal  ,पूर्व पत्रकार है ,दो दशक से ज़्यादा का करियर है ,मोदी जी को खूब भला बूरा बोलते है ,हिन्दू देवी देवताओं का खूब अपमान करते है पर अब सूचना प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार बन गए है ,इसके बाद सोशल मीडिया पर  लोग खूब उधेड़ रहे है, लोगो का कहना है की ये वही दिलीप मंडल है जो ये वो ही मंडल है जो कमंडल वालों के खिलाफ़ ज़हर उगलते रहे है।आपको बता दें लोकसभा चुनाव से दिलीप मंडल के सूर बदले है वरना पीएम मोदी को भला बूरा बोलने में ये कोई कोर कसर नहीं छोड़ते थे ,इनका एक ट्वीट जिसके बाद खूब बवाल हुआ था जिसमे  इन्होने लिखा था कि सरस्वती को मैं शिक्षा की देवी नहीं मानता हुं , उन्होंने ना कोई स्कूल खोला ना कोई किताब लिखी ,ये दोनों काम माता सावित्री बाई फुले ने किया ,फिर भी मैं सरस्वती के साथ हूँ ब्रह्मा ने उनका यौन उत्पीड़न किया वो जघन्य है ,इस ट्वीट के बाद लोगो  ने दिलीप मंडल जी को कही का नहीं छोड़ा ।

वही एक और ट्वीट में दिलीप मंडल ने आरएसएस और Mohan Bhagwat  को भी घेरा था उसके बाद भी मंडल को सलाहकार बनाया ये लोग कह रहे है लोगो का कहना है हिन्दुओं से नफरत करने वाले को सलाहकार बनाया हम इसका विरोध करते है ,एक यूजर ने एक पोस्ट किया जिसमे दिलीप मंडल दिखाई दे रहे हैं ,और लिखा है की ये है दलित चिंतक दिलीप मंडल जो हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करते है।

एक और ट्वीट सामने आया है जिसमे दिलीप मंडल योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए  लिख रहे है मेरे पास इस बात के प्रमाण है की राम कुशवाह वंश में पैदा हुए ,योगी आदित्यनाथ गलत बयानबाजी कर रहे है ,राम क्षत्रिय पिता की संतान है ,राम का बेटा  कुश और कुश कुशवाह ,तो राम ठाकुर कैसे हुए ,हिम्मत है तो मेरे साथ शास्रार्थ करे ।

वही एक और ट्वीट में दिलीप मंडल लिखते है रावण को हराने के बाद राम पत्नी से मिलने क्यों नहीं गए ,अग्निपरीक्षा क्यों ली ,जंगल क्यों भेजा ,दोबारा अग्निपरीक्षा की मांग क्यों की इन पर बाबा साहेब लिख चुके है ये हमारा मुद्दा नहीं है ,और तो सूचना प्रसारण मंत्रालय अश्विनी वैष्णव है उन्हें भी Dilip Mandal ट्वीट के ज़रिये घेर चुके है एक ट्वीट में Ashwini Vaishnav  ने लिखा था चिरंजीवी भगवान परशुराम की जय ,इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए मंडल ने लिखा था कुछ तो मर्यादा रखिये ,आप राष्ट्रीय नेता है अपनी जाति की मीटिंग में जाने और खुलेआम नारा लगाने में शर्म नहीं आती ,दुनिया मॉडर्न हो रही और ये घुसे जा रहे गोबर होने में ।

लेकिन कुछ समय पहले लोकसभा चुनाव से दिलीप मंडल जी की भाषा बदल गई मोदी की तारीफ़ में सूर लगने लगे ,बीजेपी की तारीफ़ में भाषा बदल गई ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें