"दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन कभी बुर्के वाली मत बनो" बुरहानपुर में युवती की हत्या पर बोले बागेश्वर महाराज
धीरेंद्र शास्त्री ने विशेष रूप से हिंदू बेटियों को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक और प्रतीकात्मक संदेश दिया "दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन कभी बुर्के वाली मत बनो."
Follow Us:
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक हिंदू युवती की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना पर कथावाचक और धार्मिक गुरु बागेश्वर धाम सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे न केवल एक व्यक्तिगत अपराध, बल्कि एक संगठित सांस्कृतिक साजिश का हिस्सा बताया है.
बागेश्वर महाराज ने युवती की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि "देश में थूक जिहाद, लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी साजिशें चल रही हैं. हमारी हिंदू बेटियां निशाना बन रही हैं."
सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश
इस संदर्भ में बागेश्वर महाराज ने मालेगांव ब्लास्ट केस का भी जिक्र किया, जिसमें साध्वी प्रज्ञा समेत सात आरोपियों को हाल ही में बरी किया गया. उन्होंने कहा कि इस केस में बहुत पहले से "भगवा आतंकवाद" की कहानी रच दी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि "यह सनातन धर्म को बदनाम करने की एक गहरी साजिश थी, लेकिन सच को देर से ही सही, न्याय मिला है."
हिंदू बेटियों से की अपील
धीरेंद्र शास्त्री ने विशेष रूप से हिंदू बेटियों को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक और प्रतीकात्मक संदेश दिया "दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन कभी बुर्के वाली मत बनो."
बागीश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में बुरहानपुर में हिंदू बेटी की हत्या के बाद यह बयान दिया है। #bageshwardham #sanatan #hindu #muslims #murder #lovejihad #dhirendrashastri pic.twitter.com/3ZNxUdEpBv
— Triptispeaks (@TriptiSing17712) August 5, 2025
उनका इशारा कथित तौर पर लव जिहाद जैसे मामलों की ओर था, जिनमें धर्म परिवर्तन और सांस्कृतिक पहचान पर सवाल उठते रहे हैं.
"जात-पात मिटाओ, हिंदू बनो"
यह भी पढ़ें
बागेश्वर महाराज ने समाज में एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा "हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं कि हिंदू जागे. जात-पात मिटाकर एक हों, तभी आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सकता है." उन्होंने कहा कि यह समय केवल पूजा-पाठ का नहीं, बल्कि आत्मरक्षा और सामाजिक जागरूकता का है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें