Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी में ABVP ने गाड़े झंडे, पहली बार किसी छात्रा की हुई जीत, मैथिली मृणालिनी ने रच दिया इतिहास?

पटना यूनिवर्सिटी में ABVP ने झंडे गाड़ दिए है। 107 साल के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा की जीत हुई है। मैथिली मृणालिनी जहां अध्यक्ष बनी, वहीं महासचिव सलोनी राज और कोषाध्यक्ष सौम्य श्रीवास्तव बनीं है। देखिए ये ख़ास रिपोर्ट….

30 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:03 AM )
पटना यूनिवर्सिटी में ABVP ने गाड़े झंडे, पहली बार किसी छात्रा की हुई जीत, मैथिली मृणालिनी ने रच दिया इतिहास?

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ यानी Patna University Students Union चुनाव में लड़कियों ने बाजी मार ली है। जो आज तक नहीं हुआ वो 2025 के छात्र चुनाव में हुआ। 107 सालों का रिकॉर्ड टूटा है और पहली बार अध्यक्ष के पद पर किसी महिला ने कब्जा कर लिया है।  दरअसल देर रात PUSU चुनाव 2025 के नतीजे की घोषणा हुई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने शानदार जीत अपने नाम कर ली है। इतना ही नहीं इस बार 5 में से 3 पदों पर महिलाओं ने ही झंडा गाड़ा है। 


मैथिली मृणालिनी की ऐतिहासिक जीत

छात्र चुनाव में जीत दर्ज करने वाली मैथिली मृणालिनी ने एनएसयूआई उम्मीदवार मनोरंजन राजा और छात्र राजद उम्मीदवार प्रियंका कुमारी को हराकर अध्यक्ष पद पर क़ब्ज़ा किया है। मैथिली ने NSUI उम्मीदवार मनोरंजन राजा को 603 वोट से हराया है। मैथिली मृणालिनी को 3524 वोट मिले। 


मैं जल्द काम शुरू करना चाहती हूँ: मैथिली मृणालिनी

जीत के बाद मैथिली मृणालिनी ने कहा, "मैं जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहती हूं। हमारी प्राथमिकता सबसे पहले बुनियादी समस्याओं को हल करना होगा। इसके लिए हम जल्द ही पुलिस और प्रशासन से मुलाकात करेंगे। अगर शुरुआत अच्छी होगी, तो नतीजे भी बेहतर होंगे।" मैथिली ने छात्रों के हित में काम करने का वादा किया और कहा कि उनकी कोशिश होगी कि विश्वविद्यालय में सभी को बेहतर माहौल मिले। 


सौम्या श्रीवास्तव बनीं कोषाध्यक्ष

वहीं संयुक्त सचिव के पद पर NSUI के रोहन सिंह ने 2273 वोट लाकर जीत हासिल की। 182 वोटों के अंतर से चुनाव जीता और संयुक्त सचिव बने। इसके अलावा कोषाध्यक्ष के पद पर NSUI की सौम्या श्रीवास्तव ने 2707 वोट लाकर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर एबीवीपी के ओमजय रहे, जिन्हें 1806 वोट मिले। बता दें कि NSUI ने सेंट्रल पैनल में पहली बार दो उम्मीदवार जीते हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा है।

PUSU चुनाव 2025 के विजेताओं की लिस्ट

अध्यक्ष- मैथिली मृणालिनी (ABVP)

उपाध्यक्ष- धीरज (निर्दलीय)

महासचिव- सलोनी राज (निर्दलीय)

संयुक्त सचिव- रोहन सिंह (NSUI)

यह भी पढ़ें

कोषाध्यक्ष- सौम्या श्रीवास्तव (NSUI)

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें