Congress के कार्यक्रम में दलित महिला की खींची कुर्सी ,फिर हुआ बहुत बवाल
इस वीडियो में आप देख रहे है की महिला अपनी कुर्सी पर बैठी हुई है फिर वह खड़ी होती है और वह जिग्नेश मेवाणी की पीसी का फोटो क्लिक करती है और फिर वह जैसे ही वापिस बैठती है उसके बैठने से पहले कांग्रेस का एक कार्यकर्ता उस लड़की की कुर्सी जान भूझकर खींच लेता है ,वह लड़की जैसे ही बैठने लगती है तो। वह गिर जाती है क्यों की वह तो कुर्सी है ही नहीं ,ये लोग ऐसी हरकत कर कैसे लगते है।
Follow Us:
Jignesh Mevani : हमारे देश में पुलिस जवानों को सेना के जवानों को सबसे ज़्यादा सम्मान देते है क्यों कि वही लोग है जो हमारी रक्षा के लिए दिन रात पहरा देते है , लेकिन शायद कुछ लोग ऐसे है जिसे सम्मान क्या होता है इसका मतलब नहीं पता ,एक वीडियो आया है गुजरात के वडगाम से जहा एक महिला का अपमान किया गया ,या ये कहे की एक दम बेहूदी हरकत की गई ,गुजरात के वडगाम के कांग्रेस विधायक Jignesh Mevani है आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी ,उस कॉन्फ्रेंस में कई कांग्रेस के कार्यकर्ता थे लेकिन उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो हुआ वो शर्मनाक है वो भी एक महिला के साथ ।
इस वीडियो में आपने क्या देखा इस वीडियो में आप देख रहे है की महिला अपनी कुर्सी पर बैठी हुई है फिर वह खड़ी होती है और वह जिग्नेश मेवाणी की पीसी का फोटो क्लिक करती है और फिर वह जैसे ही वापिस बैठती है उसके बैठने से पहले कांग्रेस का एक कार्यकर्ता उस लड़की की कुर्सी जान भूझकर खींच लेता है ,वह लड़की जैसे ही बैठने लगती है तो. वह गिर जाती है क्यों की वह तो कुर्सी है ही नहीं ,ये लोग ऐसी हरकत कर कैसे लगते है ,कुछ लोगो का दावा है की वह महिला कांस्टेबल है जिनकी कुर्सी खींची गयी लेकिन नम्फ न्यूज़ ये दावा नहीं करता की वो लेकिन वो है तो एक महिला जिसके साथ ऐसी घटिया हरकत की गई ।
इस वीडियो को देखने वाले लोग राहुल गाँधी पर सवाल उठा रहे है लिख रहे है कि ये राहुल गाँधी की मोहब्बत की दुकान है ,एक ने लिखा कांग्रेस वाले पूरे शरीयत के हिसाब से महिलाओं को सम्मान दे रहे हैं और क्या कहा जा सकता है,एक ने लिखा जिस पार्टी के मुखिया जेल और बेल के दौर में हो, उनके चमचों से महिला सम्मान की बात क्या की जाए।
लेकिन हम कहेंगे अगर वो दूसरे की बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर उनसे सम्मान की क्या उम्मीद की जाए आप क्या कहना चाहेंगे ऐसी लोगों को इनके संस्कारों को ।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें