Advertisement

नाबालिग स्टूडेंट को लेकर भागी 23 साल की टीचर प्रेग्नेंट, बोली- इसी का बच्चा पेट में पल रहा; कई और चौंकाने वाले खुलासे

चार दिन बाद अपने स्टूडेंट को लेकर फ़रार होने वाली टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्र बी साथ में था. पूछताछ की गई तो इसमें चौंका देने वाला खुलासा हुआ. पता चला की टीचर पाँच महीने की प्रेग्नेंट है और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा उसके स्टूडेंट का है. इसी वजह से वो स्टूडेंट को लेकर भाग गई थी.
नाबालिग स्टूडेंट को लेकर भागी 23 साल की टीचर प्रेग्नेंट, बोली- इसी का बच्चा पेट में पल रहा; कई और चौंकाने वाले खुलासे

गुजरात के सूरत की 23 साल की टीचर अपने 13 साल के स्टूडेंट को लेकर भाग गई थी. चार दिन बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ़्तारी के बाद जब पूछताछ की गई तो इसमें चौंका देने वाला खुलासा हुआ. पता चला की टीचर पाँच महीने की प्रेग्नेंट है और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा उसके स्टूडेंट का है. इसी वजह से वो स्टूडेंट को लेकर भाग गई थी. 


स्टूडेंट ही पेट में पल रहे बच्चे का पिता: टीचर 

टीचर ने दावा किया कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा उसके स्टूडेंट का है. जिसके बाद स्टूडेंट से पुछताछ में पता चला की बात सच है. दोनों के बीच शारीरिक संबंध था. आनन-फ़ानन में छात्र का मेडिकल कराया गया तो पता चला कि छात्र पिता बनने में सक्षम है. अब पुलिस टीचर की गर्भ में पल रहे बच्चे और स्टूडेंट की DNA टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने टीचर के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया था. अब पोक्सो की धारा 4, 8, 12 भी जोड़ दी गई है. 

पिछले दो सालों से था प्रेम संबंध

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने ही बताया कि पिछले दो साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. टीचर ने माना कि करीब एक साल से वह स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी. हाल ही में उसे मालूम हुआ कि वह गर्भवती है. इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी. टीचर का प्लान था कि वह स्टूडेंट के साथ दूसरे शहर में छिपकर रहेगी.


पुलिस ने चार दिन बाद दोनों को पकड़ा

स्टूडेंट को उसकी यूशन टीचर 25 अप्रैल को लेकर फरार हो गई थी. दोनों की तलाश के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई थीं. जिसके बाद 30 अप्रैल को पुलिस को इस मामले में सफलता मिली. पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक बस से दोनों को पकड़ा. दोनों जयपुर से अहमदाबाद आ रही एक निजी बस में सवार थे.


चार दिन में 4-5 शहरों में की यात्रा

पूछताछ में टीचर ने बताया कि दोनों सबसे पहले सूरत से वडोदरा पहुंचे. यहां होटल में रात बिताई और सुबह अहमबदाबाद निकल पड़े. पूरा दिन अहमदाबाद घूमते रहे और फिर रात की बस से जयपुर पहुंचे. जयपुर में एक दिन रुके और वहां से दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली में कुछ घंटे बिताने के बाद वृंदावन पहुंचे और मंदिर के दर्शन के बाद जयपुर लौटे. 30 अप्रैल की सुबह जयपुर से अहमदाबाद आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दोनों के पकड़ लिया. टीचर ने बताया कि इस दौरान दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए.


पुलिस को एक दिन की रिमांड मिली

सूरत की पुणे पुलिस को टीचर की एक दिन की रिमांड मिली है. जांच के लिए पुलिस उसे वडोदरा के होटल ले जाएगी ताकी CCTV फुटेज समेत अन्य सबूत इकट्ठे किए जाए. शुरुआत में छात्र की उम्र 11 वर्ष बताई गई थी, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि छात्र की उम्र 13 साल से भी अधिक है.

Advertisement

Related articles

Advertisement