Advertisement

'तुम चले जाओ पाकिस्तान,’ इंटरनेट यूजर्स के कमेंट पर ग़ुस्साए Shoaib Ibrahim, बोले- मैं उनको मुसलमान नहीं मानता

वहीं पहलगाम हमले के बाद लोगों ने टीवी के जाने माने कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को भी निशाने पर लिया था. लोग लगातार सोशल मीडिया दीपिका और शोएब को ट्रोल कर रहे थे. दीपिका अपने एक पोस्ट की वजह से लोगों के गुस्से का शिकार हो गई थी. जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने चुप्पी साधी हुई थी. हालांकि अभी भी ट्रोलिंग ने इनका पीछा नहीं छोड़ा है.

28 Apr, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
11:16 PM )
'तुम चले जाओ पाकिस्तान,’ इंटरनेट यूजर्स के कमेंट पर ग़ुस्साए Shoaib Ibrahim, बोले- मैं उनको मुसलमान नहीं मानता
पहलगाम  हमले को लेकर पूरे देश में नाराजगी देखने को मिल रही है, इस आतंकी हमले के बाद से ही इंडिया पाकिस्तान के रिश्ते ख़राब हो गए हैं. लोग इस हमले के बाद सरकार से बदला लेने की मांग कर रहे हैं. 

वहीं पहलगाम हमले के बाद लोगों ने टीवी के जाने माने कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को भी निशाने पर लिया था. लोग लगातार सोशल मीडिया दीपिका और शोएब को ट्रोल कर रहे थे. दीपिका अपने एक पोस्ट की वजह से लोगों के गुस्से का शिकार हो गई थी. जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने चुप्पी साधी हुई थी. हालांकि अभी भी ट्रोलिंग ने इनका पीछा नहीं छोड़ा है. 

ट्रोलिंग पर शोएब इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी!
वहीं इस बीच दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो शेयर कर ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है. शोएब ने एक वीडियो शेयर कहा कि "मुझे कितनी बातें सुनने को मिल रही हैं कि तुम चले जाओ पाकिस्तान. अरे क्यों चले जाओ पाकिस्तान? मुझे बताओ. मेरे पुर्खों ने, मेरे बाप-दादाओं ने यह जमीन चुनी है. हम इस जमीन पर सजदा करते हैं और दफन भी इसी जमीन पर होंगे. आपको पता है कि हमारा आधा ईमान मुल्क से मोहब्बत करने के लिए है. भले ही मैंने कोई वीडियो अपलोड किया हो, केवल मुझे ही क्यों? दीपिका और मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्या मैं और दीपिका स्पेशल हैं?"

वहीं शोएब इब्राहिम ने आगे कहा कि "सभी व्लॉगर्स ने अपने कंटेंट पोस्ट करना जारी रखा है, फिल्म प्रमोशन जारी है, म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन किया जा रहा है। यहां तक कि आपको भी अपनी जिंदगी जीनी चाहिए, खाना खाना, संगीत सुनना, काम पर जाना। तो मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है? मेरे और दीपिका को गाली क्यों दी जा रही है?"

शोएब यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा की "उस जगह पर हम लोग थे, वहां की खूबसूरती, वहां के लोग और वहां की चीजों को देखते हुए आए हैं. आपको पता है, दुनिया में कहीं भी, किसी भी कोने में अगर कोई आतंकवादी हमला होता है ना तो सबसे ज्यादा सिर झुकता है इंसानियत का और उससे ज्यादा सिर झुकता है मुसलमान का, जैसे मेरा, मैं उनसे दो गुना ज्यादा शर्मिंदा हूं कि जिन दहशतगर्दों ने ये किया है, धर्म पूछ-पूछकर मारा है, उनके नाम मुस्लिम थे मैं उनको मुस्लमान नहीं मानता, मैं उनको इंसान ही नहीं मानता.”


क्यों ट्रोल हुए दीपिका-शोएब इब्राहिम!

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद जहां पूरा देश इस दिल दहला देने वाली घटना पर शोक में डूबा हुआ था, वहीं  दीपिका कक्कड़ की एक पोस्ट ने बवाल मचा दिया था.तब ये हमला हुआ था तब दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे रूहान के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रही थीं. खूबसूरत वादियों में खींची गई उनकी तस्वीरें हर किसी को पसंद आई थी. लेकिन जैसे ही आतंकी हमले की खबर सामने आई, उनके फैन्स के चेहरों पर चिंता की लकीरें दौड़ गईं की क्या दीपिका और उनका परिवार सुरक्षित हैं. इस चिंता को देखते हुए दीपिका ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी.  उन्होंने लिखा था “हाय गाइज, आप सब इस बात को लेकर चिंतित थे कि हम सही हैं या नहीं. हम सब सेफ और ठीक हैं. हम आज सुबह ही कश्मीर से निकले हैं और सुरक्षित दिल्ली पहुंच चुके हैं. आप सभी की चिंताओं के लिए धन्यवाद. नया व्लॉग जल्द ही आएगा.”

दीपिका का ये पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आया था. लोगों ने सवाल उठाए थे कि क्या इस वक्त जब लोग अपने प्रियजनों को खोकर मातम मना रहे हैं, क्या एक नया व्लॉग प्रमोट करना जरूरी था? क्या सोशल मीडिया की दिखावे वाली दुनिया में अब किसी के दर्द को समझने की जगह नहीं बची. एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा था “इतनी बर्बरता के बीच इन्हें सिर्फ अपने व्लॉग की फिक्र है? क्या दो शब्द उन मारे गए लोगों के लिए नहीं निकल सकते थे?”


वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा था “इनके सुरक्षित होने की खुशी है, लेकिन क्या इंसान होने के नाते थोड़ा दर्द उनके लिए महसूस नहीं किया जा सकता, जो लौटकर कभी अपने घर नहीं जा पाएंगे?”

बता दें कि इस लोगों ने दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम को ट्रोल किया था. हालांकि अब उन्होंने ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ हर किसी को हैरान कर दिया है. 

गुस्से में टीवी स्टार्स!

बता दें कि हिना खान, मुनव्वर फारूकी, अली गोनी , रुपाली गांगुली, आसिम रियाज और रश्मि देसाई समेत टीवी की तमाम बड़ी हस्तियों ने इस आंतकी हमले की निंदा की है. इन सभी स्टार्स  ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले को लेकर सरकार से अपील की आतंकी घटनाओं पर जल्द और सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की. देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और बॉलीवुड भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है.

नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दिया!
बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं और फिर बाद में हिंदू पाए जाने पर मार दिया. आतंकियों ने धर्म के नाम पर जिस तरह से मासूमों की जान ली है उसके बाद से ही देश में बवाल मचा हुआ है.

बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें