Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata hai: Ruhi - Abhira के बीच फिर से दुश्मनी करवाएगा Sanjay, जमकर होगा बवाल !

ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफ़ी टाइम बाद अब अभीरा और रूही के रिश्तों में सुधार आया है।दोनों धीरे धीरे दुश्मन से दोस्त बनती दिख रही हैं। अरमान और अभिरा की शादी के बाद से ही पोद्दार हाउस में काफ़ी बवाल मचा हुआ है। वहीं अब संजय यानि फूफा सा दोनों के रिश्तों में फिर से दरार डालने की कोशिश करने वाले हैं।

04 Oct, 2024
( Updated: 05 Oct, 2024
12:26 AM )
Yeh Rishta Kya Kehlata hai: Ruhi - Abhira के बीच फिर से दुश्मनी करवाएगा Sanjay, जमकर होगा बवाल !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हंगामा हो रहा हैं, शो में काफ़ी टाइम बाद अब अभीरा और रूही के रिश्तों में सुधार आया है, दोनों धीरे धीरे दुश्मन से दोस्त बनती दिख रही हैं, अरमान और अभिरा की शादी के बाद से ही पोद्दार हाउस में काफ़ी बवाल मचा हुआ है, एक तरफ़ जहां विद्या  अरमान और अभिरा को अपमानित करने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ़ शो में काफ़ी दिनों से अरमान और अभीरा के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है। जबसे अरमान और अभिरा की शादी हुई है तभी से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

ये सभी जानते है की इस शादी से अरमान की माँ यानि विद्या पोद्दार बिल्कुल खुश नहीं है।विद्या ने ये शादी रोकने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन वो चाहकर भी ये शादी होने से रोक नहीं पाई।  विद्या का ग़ुस्सा अरमान और अभीरा को लेकर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यही वजह है की विद्या ने अरमान को अपना बेटा मानने से भी मना कर दिया है जिसकी वजह से अरमान काफ़ी परेशान रहने लगा है और अभीरा संग रिश्ते में दूरियाँ आ रही हैं।

वहीं शो में संजय यानि फूफा सा अभिरा और रुही के रिश्ते को फिर से ख़राब करने की कोशिश करने वाला है..ये सभी जानते हैं की रूही और अभिरा गोंयका परिवार की बेटी हैं। अभिरा और रुही की मां अक्षरा और आरोही हैं।जो सगी बहने थी, संजय को पता चल जाएगा की रूही और अक्षरा भी सगी बहने हैं। संजय इस बात का फ़ायदा उठाएगा और मौक़ा मिलते ही रूही और अभिरा की सच्चाई परिवार को बता देगा।अक्षरा और उसकी बटी के बारे में जानकर रूही का खून खौल जाएगा।ये सच्चाई जानने के बाद रूही एक बार फिर से अभिरा की जानी की प्यासी हो जाएगी।संजय की इस चाल से रूही और अभिरा का रिश्ता पूरी तरह से तबाह होने वाला है।

बता दें कि रुही और रोहित अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।रूही अरमान को भूलकर रोहित संग एक नई शुरुआत कर कर रही है।शो में नया लीप लाने के बाद  सब कुछ बदल गया है…लीप के बाद अभीरा ने पोद्दार फ़र्म ज्वाइन कर ली है । हाल ही शो में आपने देखा की पूरे  परिवार ने विद्या का जन्मदिन धूम धाम से सेलीब्रेट किया । वहीं अब अरमान और अभिरा की लड़ाई हो जाएगी।अभिरा अरमान का पीछे करने की कोशिश करेगी। तभी रूही बेहोश हो जाएगी। जिसके बाद डॉक्टर सभी घरवालों को बताएँगी की रूही माँ बनने वाली है। रूही अपना बच्चा अभिरा को देने का ऐलान करेगी। ऐसा वादा करके रुही अपना अबॉर्शन करवा देगी।

ऐसा कहा जा रहा है की रुही को अभिरा की सच्चाई पका लग जाएगी।जिसके बाद वो इस तरह का फैसला लेगी। रूही अपने बच्चे के ज़रिए अभिरा के इमोशन्स के साथ खेलने वाली है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आने वाले दिनों में कौनसा नया ड्रामा होता है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें