Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Armaan - Abhira के लिए सेरोगेट मदर बनेगी Ruhi, दादी सा करेगी बवाल !

वहीं अब शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल अरमान और अभिरा एक बार फिर से माता पिता बनने का फैसला करेंगे । ऐसे में अभिरा और अरमान रूही से डील करेंगे ।

19 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:39 AM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Armaan - Abhira के लिए सेरोगेट मदर बनेगी Ruhi, दादी सा करेगी बवाल !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जमकर हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अरमान और अभिरा के ये शो इस वक्त टीआरपी में धमाल मचा रहा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी के मामले में अनुपमा को भी कड़ी टक्कर देख रहा है। यही वजह है की मेकर्स भी शो की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए खूब पापड़ बेल रहे हैं। 

अभिरा और अरमान रूही से करेंगे डील !

अब शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया मोड़ आने वाला है। फ़िलहाल शो में आपने देखने था कि पोद्दार हाउस में दादीसा का पारा सांतवे आसमान पर पहुंचा जाता है वो जमकर अभिरा को खरी खोटी सुनाती हैं। वहीं अब शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल अरमान और अभिरा एक बार फिर से माता पिता बनने का फैसला करेंगे । ऐसे में अभिरा और अरमान रूही से डील करेंगे । 


अरमान- अभिरा के लिए सेरोगेट मदर बनेगी रूही !

बता दें कि शो में अब अभिरा और अरमान रूही को अपने बच्चे की सेरोगेट मदर बनने के लिए मनाने वाले हैं। अभिरा और अरमान दावा करेंगे की अगर रुही उनके बच्चों को जन्म देंगी तो वो अपनी प्रॉपर्टी का एक हिस्सा रुही को दे देंगे। सुनने में आ रहा है कि अभिरा और अरमान ये बात परिवार से छिपाने वाले हैं। वहीं रूही भी अरमान और अभिरा की मदद करने के लिए राजी हो जाएगी।

अरमान- अभिरा की खुशी को नज़र लगाएंगी दादी सा !

रूही के हां बोलते ही अभिरा और अरमान पार्टी करने वाले हैं। अभिरा और अरमान इस बात से खुशी से झूम उठेंगे की फाइनली उनका बेबी आने वाला है। लेकिन अरमान और अभिरा की खुशी को दादी सा यानि कावेरी पोद्दार नज़र लगाने वाला है। दरअसल अभिरा और अरमान के लिए ये सफ़र इतना आसान नहीं होगा । खबरें हैं कि जल्द ही अभिरा और अरमान की डील के बारे में दादी सा को पता चल जाएगा। डील के बारे में पता चलते ही पूरे पोद्दार परिवार में जमकर हंगामा देखने को मिलेगा। 

परिवार से बगावत करेंगे अरमान- अभिरा !
वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि अभिरा और अरमान अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए पूरे परिवार से बगावत करने वाले हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं की अरमान और अभिरा को आने वाले दिनों में किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । क्योंकि कावेरी पोद्दार यानि दादी सा इन दोंनों का जीना दुश्वार करने वाली हैं। 

बताते चलें की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से टीवी पर राज कर रहा है।ये शो जबसे शुरू हुआ है,तभी से टीआरपी में बना हुआ है। शो में अब कई genration लीप आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें