Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 June: अरमान के मुंह पर तलाक के पेपर फेंककर मारेगी अभिरा, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में जमकर हंगामा देखने को मिलने वाला है. शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा सदमे में घर पहुंचेगी. जब विद्या उससे सवाल करेगी कि आख़िर क्या हुआ तो कावेरी उससे कहेगी की उसे अरमान का सच पता चल गया है. अब अभिरा एक बड़ा कदम उठाने वाली है.

19 Jun, 2025
( Updated: 19 Jun, 2025
12:19 PM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 June: अरमान के मुंह पर तलाक के पेपर फेंककर मारेगी अभिरा, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता का कहलाता है में हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जबसे शो में सात साल का लीप आया हैं तभी से शो में नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. 

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा था कि अभिरा अरमान से मिलने के लिए माउंट आबू पहुंच जाती है, अभिरा अरमान को गीतांजलि को शादी के लिए प्रपोज करते देख लेती है. जिसकी वजह से वो बुरी तरह से टूट जाती है और अंशुमन उसे वापस  उदयपुर लेकर पहुँच जाता है. 

यह भी पढ़ें

अरमान का सच जान टूट गई अभिरा!
वहीं अब सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में जमकर हंगामा देखने को मिलने वाला है. शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा सदमे में घर पहुंचेगी. जब विद्या उससे सवाल करेगी कि आख़िर क्या हुआ तो कावेरी उससे कहेगी की उसे अरमान का सच पता चल गया है. इस वजह से उसकी ऐसी हालत हो गई है. कावेरी कहेगी कि अभिरा ने अरमान को दूसरी औरत के साथ देख लिया है. 

उधर अरमान अभिरा को याद करके खूब आंसू बहाएगा, वो सोचेगा की वो इतना सेलफिश आख़िर कैसे हो सकता है कि उसने अभिरा के बारे में एक पल के लिए भी नहीं सोचा. हालांकि मायरा के चेहरे को देखकर वो फिर से भूल जाएगा. 

वहीं अभिरा को सदमे में देखते हुए कावेरी को अरमान की सच्चाई बताएगी और वो कहेगाी कि उसने माउंट आबू में क्या देखा. अभिरा कहेगी कि उसने माउंट आबू में देखा कि कैसे अरमान ने उसके सामने गीतांजलि को शादी के लिए प्रपोज़ किया है. 

अरमान को तलाक देगी अभिरा!
माउंट आबू में हुई घटना को याद करके अभिरा बुरी तरह से टूट जाएगी और फूट-फूटकर रोएगी. इस दौरान विद्या और कावेरी उसे संभालेंगे. विद्या कहेगी कि अरमान ऐसा कुछ नहीं कर सकता और वो अरमान से जाकर बात करेगी. हालांकि अभिरा कहेगी कि मां आपको ये समझने की ज़रूरत है कि अब अरमान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया है. 

बता दें कि शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे कि फूट-फूटकर रोने के बाद अभिरा किसी तरह ख़ुद को संभालेगी और बड़ा कदम उठाते हुए तलाक़ के पेपर साइन करेगी. इस दौरान अभिरा को अरमान का फ़ोन आएगा और वो कहेगी कि अब इस अधूरे रिश्ते को ख़त्म करने का वक्त आ गया है. 

कियारा की बात सुन कृष पर शक करेगी तान्या!
वहीं दूसरी तरफ़ शो में तन्या आधी रात को कियारा के कमरे में पहुंचेगी और उसे अपनी ब्राइड्स मेड बनने के लिए कहेगी. तब कियारा उसे कहेगी कि वो अच्छे से कृष भाई को परखने के बाद उससे शादी का फैसला करें. इसके बाद कियारा तान्या से कहेगी कि वो कृष से एग्रीमेंट साइन करवाए कि अगर शादी के बाद उनका रिश्ता किसी भी वजह से टूटता है तो तान्या की प्रॉपर्टी में कृष का कोई हिस्सा नहीं होगा. कियारा की बात सुनकर तान्या को भी शक होगा. 

अरमान से अभिरा के बारे में पूछेगी गीतांजलि!
वहीं मायरा को अस्पताल में जब नींद नहीं आ रही होगी तो अरमान तो अरमान उसे वही कहानी सुनाएगा, जो अभिरा ने उसे सुनाई थी, इसके बाद मायरा कहेगी कि ये सेम स्टोरी साड़ी वाली आंटी भी उसे सुना चुकी हैं. मायरा की बात सुनकर अरमान सोच में पड़ जाएगा कि वो अभिरा का सामना आख़िर किस तरह से करें. 

वहीं शो में ये भी दिखने को मिलेगा कि अरमान गीतू से कहेगा कि वो सिर्फ मायरा के लिए ये शादी कर रहा है. और ये सच जानना उसका हक है. इसके बाद गीतांजलि अरमान से उसकी पहली पत्नी को लेकर सवाल करेगी अब अरमान गीतू को अभिरा का सच बताएगा, क्या अभिरा का सच जानने के बाद गीतू ये शादी करेगी या नहीं. ये देखना वाकेई दिलचस्प होगा. 

टीवी पर राज कर रहा शो!
बता दें कि स्टार प्लस का ये सीरियल सालों से टीवी पर राज कर रहा है, साल 2009 में शुरु हुआ ये शो साल 2025 में भी टीवी पर राज कर रहा है. टीआरपी में भी इसने पकड़ बनाई हुई है.  इस हफ्ते की रेटिंग्स में भी ये शो टॉप 3 में जगह बनाकर बैठा है.  बताते चलें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक कई जनरेशन Age Gap आ गए हैं. फिलहाल शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरूरोहित लीड रोल प्ले कर रहे हैं.   

Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें