Advertisement

रणबीर-आलिया के ₹250 करोड़ के घर में रिद्धिमा को क्या मिलेगा? फराह खान से बातचीत में खुलासा

रणबीर-आलिया के ₹250 करोड़ बंगले ‘कृष्णा राज’ के अंदर क्या-क्या है, फराह खान से बातचीत में रिद्धिमा ने फैन्स की उत्सुकता बढ़ा दी.

Author
23 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:46 PM )
रणबीर-आलिया के ₹250 करोड़ के घर में रिद्धिमा को क्या मिलेगा? फराह खान से बातचीत में खुलासा

बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया आलीशान घर मुंबई में तैयार हो गया है. यह कपल अपनी बेटी राहा और मां नीतू कपूर के साथ जल्द ही इसमें वहां शिफ्ट हो जाएगा. हाल ही में एक व्लॉग में, फिल्ममेकर फराह खान ने रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ बातचीत करते हुए रणबीर-आलिया के नए घर का जिक्र किया और उनसे पूछा कि वहां पर उनके लिए रूम हैं या नहीं.

रिद्धिमा कपूर साहनी को मिलेगा क्या?

रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने हाल ही में फिल्म निर्माता फराह खान के साथ एक व्लॉग में खुलासा किया कि उन्हें इस नए घर में एक पूरा फ्लोर या कमरा आवंटित किया गया है. फराह ने रिद्धिमा से पूछा, “क्या आपको अपने भाई के नए घर में अपनी जगह मिल रही है?” इस पर रिद्धिमा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “हां, मुझे वहां अपना कमरा मिलेगा. ” 

नीतू कपूर के लिए क्या है?

रणबीर की मां नीतू कपूर के लिए इस घर में एक पूरा फ्लोर विशेष रूप से तैयार किया गया है. यह कदम परिवार के बीच करीबी रिश्तों और एकजुटता को दर्शाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतू कपूर का फ्लोर पूरी तरह से उनके लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि वे आराम से रह सकें.  

फराह खान के साथ रिद्धिमा की बातचीत

फराह खान और रिद्धिमा की बातचीत में रिद्धिमा ने न केवल अपने कमरे के बारे में बताया, बल्कि घर के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की. फराह ने रिद्धिमा के घर के बारे में कहा, “यह घर होटल जैसा दिखता है, बहुत ही शानदार है. ” रिद्धिमा ने इस पर हंसते हुए कहा, “यह घर मेरे लिए है, लेकिन यह सच में बहुत सुंदर है. ” 

समारा साहनी की मस्ती

व्लॉग में रिद्धिमा की बेटी समारा साहनी भी नजर आईं. समारा ने फराह से कहा कि उनके बाल गीले हैं, इसलिए व्लॉग को फिर से शूट किया जाए. फराह ने मजाक करते हुए कहा, “तुम तो बॉलीवुड की हीरोइन जैसी लग रही हो. ” समारा की मासूमियत और आत्मविश्वास ने सभी का दिल जीत लिया.  

दिल्ली में कुकिंग व्लॉग के दौरान, फराह ने रिद्धिमा का आलीशान घर देखा. इस दौरान रिद्धिमा ने उन्हें बताया कि इस घर में एक पूरी फ्लोर उनके पसंद की है. इस बात पर फराह ने उनसे पूछा, 'मुंबई में जो तुम लोगों का घर बन रहा है, आपके लिए एक मंजिल रखी है कि नहीं?' रिद्धिमा कपूर ने इस पर मुस्कुराते हुए कहां, 'वहां मेरा एक रूम है. मैं अपनी मां के फ्लोर पर रहूंगी.  

यह भी पढ़ें

वहां पर मेरे और भरत के लिए एक रूम है, और समारा के लिए भी एक अलग रूम है. मेरी मां हमें अपने पास रखना चाहती हैं. ' आपको बता दें रणबीर कपूर और आलिया के इस घर की कीमत कथित तौर 250 करोड़ रुपए है. कुछ समय पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के मुंबई के बांद्रा स्थित नए घर की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. इस वीडियो में उनके 6 मंजिला बंगले का हर हिस्सा साफ नजर आ रहा था. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद आलिया भट्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों को खूब फटकार लगाई थी.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें