Advertisement

Kangana ने Chirag संग रिश्ते पर क्यों दिया ऐसा बयान, बोलीं- रिश्ता करवाकर ही…

कंगना ने एक बार फिर से चिराग़ पासवान का संग अपने रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है।दरअसल हाल ही में एक पॉडकास्ट में कंगना से कुछ ऐसा सवाल पूछा गया।जिसके बाद एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा है की यार तुम तो रिश्ता ही करवाकर ही मानोगे।बता दें कि कंगना काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही हैं और जमकर इंटरव्यूज़ दे रही हैं।भले ही कंगना की फ़िल्म को फ़िलहाल के लिए पोस्टपॉन कर दिया गया हो।

10 Sep, 2024
( Updated: 10 Sep, 2024
12:19 AM )
Kangana ने Chirag संग रिश्ते पर क्यों दिया ऐसा बयान, बोलीं- रिश्ता करवाकर ही…

बीजेपी सासंद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। सांसद बनने के जबसे कंगना पार्लियामेंट गई है। उसके बाद से ही उनका नाम केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान से जोड़ा जा रहा है। दरअसल कुछ दिनों पार्लियामेंट के बाहर कंगना रनौत और चिराग़ पासवान की मुलाक़ात हुई थी। सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाक़ात का वीडियो काफ़ी वायरल हुआ था। इस दौरान चिराग़ ने कंगना को गले भी लगाया था और कुछ देर तक दोनों ने बात भी थी।इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही कंगना और चिराग़ का नाम जोड़ा रहा है। लोगों ने इन्हें ये तक हिदायत दे डाली है की कंगना और चिराग़ को शादी कर लेनी चाहिए।कुछ दिनों  पहले एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने चिराग़ पर बात करते हुए बोला था की चिराग़ अब उन्हें देखकर  रास्ता बदल लेते हैं।कंगना का ये बयान काफ़ी वायरल हुआ था।

अब कंगना ने एक बार फिर से चिराग़ पासवान का संग अपने रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है।दरअसल हाल ही में एक पॉडकास्ट में कंगना से कुछ ऐसा सवाल पूछा गया।जिसके बाद एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा है की यार तुम तो रिश्ता ही करवाकर ही मानोगे।बता दें कि कंगना काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही हैं और जमकर इंटरव्यूज़ दे रही हैं।भले ही कंगना की फ़िल्म को फ़िलहाल के लिए पोस्टपॉन कर दिया गया हो। लेकिन एक्ट्रेस अपनी फ़िल्म का अभी भी प्रमोशन कर रही हैं।हाल ही में कंगना रनौत से एक पॉडकास्ट में सवाल पूछा गया की क्या चिराग अब उन्हें देखकर रास्ता बदल देते हैं।इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा की - ”ऐसा नहीं है. लेकिन इतना अजीब हो गया, हर जगह इतने ज्यादा मीम आ गए की हम लोग सोच रहे हैं कि ये क्या हो रहा हैं थोड़ा तो अजीब था. पार्लियामेंट में तो ये और भी ज्यादा अजीब था. फिल्मों में तो ये आम बात है. सारे मीडिया वाले मस्ती खोर हैं, कैसे वहां पार्लियामेंट पर भी उनको ये खयाल आ रहे हैं. मैं तो सोच कर ही हैरान हूं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. पार्लियामेंट बहुत ही सीरियस माहौल होता है.” 

पॉडकास्ट में जब कंगना ने वायरल हुई वीडियो के बारे में पूछा की उस वीडियो में जिस तरह से चिराग़ ने आपको बुलाया अरे कंगना वो उसपर रील काफ़ी वायरल हो रही है…इस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा की -  “यार तुम तो रिश्ता करवाकर ही मनोगे.”

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एक लीडिंग मीडिया हाउस ने  कंगना से पूछा था की इन दिनों चिराग़ जी के साथ आपकी इतनी  फ़ोटोज़ क्यों वायरल हो रही हैं। इस बात का जवाब देते हुए कंगना ने कहा था - पार्लियामेंट को तो छोड़ दो प्लीज़ वो संविधान का मंदिर है उसको तो छोड़ तो आप. चिराग़ को मैं बहुत पहले से जानती हूँ, वो मेरा अच्छा दोस्त है.बेचारे ने हंसा दिया  मुझे एक दो बार आप लोग तो पीछे ही पड़ गए अब चिराग़ भी रास्ता बदलकर चला जाता है  

बता दें कि मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना पहली बार पार्लियामेंट पहुँच थी तो उनकी अपने को स्टार रहे चिराग पासवान से मुलाक़ात की तस्वीरें वायरल वायरल हुई थी। इतना ही नहीं पार्लियामेंट के बाहर की एक वीडियो भी वायरल हुई थी।  जिसमें कंगना और चिराग़ की bonding साफ़ देखने को मिली थी। पार्लियामेंट  के बाहर जैसे ही चिराग़ ने कंगना को देखा तो सबसे पहले आपने पास बुलाया और उन्हें गले लगाया। फिर चिराग़ ने कंगना को जीत की बधाई दी। 13 साल बाद हुए कंगना रनौत और  चिराग़ पासवान के रीयूनियन का वीडियो इस कदर वायरल हुआ था की सोशल मीडिया पर भी लोग तरह तरह की बातें करने लगे थे।

दरअसल वायरल हुई इस वीडियो में चिराग़ और कंगना की जोड़ी लोगों को काफ़ी पसंद आई थी। दोनों ही फ़िलहाल सिंगल हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ लोग कंगना और चिराग़ को शादी करने की भी सलाह ले दे रहे हैं। लोग इनकी फ़ोटोज़ देखकर यही क़ह रहे हैं की दोनों साथ में काफ़ी अच्छे लगते हैं। बताते चलें की  चिराग़ और कंगना  साथ में मिले ना मिले हम नाम की फ़िल्म में भी काम कर चुके हैं।दोनों के बीच काफ़ी अच्छी दोस्ती है।वैसे कंगना के इस बयान पर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें