Kangana Ranaut ने CM Yogi पर ऐसा क्या कह दिया, Modi - Shah होंगे हैरान !
किसान आंदोलन पर बयान देने के अलावा अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह भी बुरी फँस गईं हैं।सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत की फ़िल्म को अभी तक पास नहीं किया है। जबकि चार दिन बाद ये फ़िल्म रिलीज़ होगी।सिख समुदाय फ़िल्म का विरोध कर रहा है।सिख समुदाय का कहना है की इस फ़िल्म के जरीए सिखों का अपमान किया जा रहा है। जिससे सभी की भावनाएं आहत होंगी।कंगना के ख़िलाफ़ FIR दर्ज हो रही हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया अपना दुख जताया था।अब हर तरफ़ से बुरी फंस गई कंगना रनौत को सीएम योगी की याद आई है।

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक़्त बुरी फंस गईं हैं। दरअसल जहां एक तरफ़ एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आई हुईं हैं।वहीं दूसरी तरफ़ कंगना अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से विरोध का सामना कर रही है।दरअसल हाल ही में कंगना ने किसान आंदोलन पर विवादित बयान देते हुए कहा था की किसान आंदोलन के दौरान रेप हुए थे और लोगों को मारकर लाशे लटकाई जा रही थीं।इतना ही नहीं कंगना ने कहा था की किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा हुई थी।किसान आंदोलन पर बयान देने के बाद ऐसा कहा जा रहा था की कंगना ने किसानों को rapist बताया है।हालाँकि कंगना ने अपनी सफ़ाई में कहा था की उन्होंने किसानों के लिए नहीं बल्कि किसान आंदोलन को हाइजैक करने वाले के लिए बात कही थी।कंगना ये भी क्लीर कर चुकी हैं की वो ख़ुद भी किसान के परिवार से हैं। ऐसे में वो किसानों के लिए ऐसी बातें क्यों ही कहेंगी।
योगी पर क्या बोल गईं कंगना रनौत !
बता दें कि किसान आंदोलन पर बयान देने के अलावा अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह भी बुरी फँस गईं हैं।सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत की फ़िल्म को अभी तक पास नहीं किया है। जबकि चार दिन बाद ये फ़िल्म रिलीज़ होगी।सिख समुदाय फ़िल्म का विरोध कर रहा है।सिख समुदाय का कहना है की इस फ़िल्म के जरीए सिखों का अपमान किया जा रहा है। जिससे सभी की भावनाएं आहत होंगी।कंगना के ख़िलाफ़ FIR दर्ज हो रही हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया अपना दुख जताया था।
अब हर तरफ़ से बुरी फंस गई कंगना रनौत को सीएम योगी की याद आई है। कंगना रनौत ने सीएम योगी को अपना भाई बताते हुए उनकी तारीफ़ की है।दरअसल हाल ही में कंगना रनौत आप की अदालत नाम के शो में गई थी। इस दौरान पत्रकार ने कंगना को बताया है की जब आप मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ रही थी। तब यूपी के सीएम योगी आपके लिए प्रचार करने कुलु पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने योगी ने कंगना की जमकर तारीफ़ की थी।पत्रकार की ये बातें सुनकर कंगना ख़ुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने सीएम योगी को अपना भाई बताते हुए कहा की - अच्छा हुआ किसी महान आत्मा का किसी अच्छे इंसान का यहां ज़िक्र तो हुआ. नहीं तो सारे चोर उचके क्रिमिनल के सवाल ही मुझसे पूछे जा रहे हैं.मेरा तो यही कहना है की वो मेरे बारे में बहुत अच्छे विचार रखते हैं. .योगी जी तो मेरे लिए बहुत पूजनीय हैं मेरे भाईं हैं, मेरे लिए बहुत अच्छे विचार रखते हैं लेकिन वो क्यूं रखते हैं, हमे क्या होता है कुछ लोग ऐसे ही अच्छे लगते हैं वो हमारी एनर्जी होती है…कुछ लोग हमें महा दुष्ट लगते हैं.इंडस्ट्री वालों को तो मैं एक आँख नहीं भाती.मैं सांस लूं या ना लूं वो मुझे ख़त्म करने के लिए आते हैं. क्या मैंने इनपर केस किए थे.उन्होंने मुझ पर केस किए.इन्होंने मुझे ख़त्म करने की कोशिश की.क्योंकि इनको मैं भाती नहीं हूँ.
वहीं पत्रकार ने उनसे पूछा बीजेपी वालों को आप इतनी अच्छी क्यों लगती हैं, इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा - बहुत अच्छी लगती हूं. क्योंकि मैं सच्ची हूं, ईमानदार हूं,जो लोग सच्चे और ईमानदार होते हैं उन लोगों के लिए तो वैसे ही लोग अच्छे होते हैं.अब राक्षस तो राक्षसों की सेना में होंगे. देव देवों की सेना में होंगे.
बता दें कि कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट लोकसभा चुनाव लड़ा था। कंगना के लिए इस दौरान सीएम योगी भी प्रचार करने पहुँचे थे। योगी ने इस दौरान कंगना की तुलना लक्ष्मी बाई, मीरा और रानी पद्मावती से की थी।इतना ही नहीं कंगना ने भी इसी इवेंट में बताया था की योगी ने उनसे कहा था की कंगना तुम्हारा और मेरा एक ही खून है।