Sikander की रिलीज से पहले ऐसा क्या बोले Aamir, जानकर दंग होंगे Salman Khan !
सिकंदर के टीज़र और गानों के रिलीज़ के बाद से ही सलमान खान को लेकर फैंस में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है और अब हर किसी की नज़रें ईद पर टिकी हुईं हैं। सलमान की सिकंदर को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। सलमान के फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा । सलमान की ये फिल्म इस लिए भी इतनी ख़ास है क्योंकि इस फिल्म को साउथ के जाने माने डायरेक्टर A. R murugadoss ने किया है। ये सलमान की उनके साथ पहली फिल्म है।

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ईद पर फैंस को बड़ा सरप्राइज़ देने आ रहे हैं । एक्टर फिल्म सिकंदर के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर घूम मचाने आ रहे हैं। काफी दिनों से सलमान ख़ान की फिल्म सिकंदर को लेकर बज बना हुआ है। ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही इस फ़िल्म से लोगों को काफी उम्मींदे हैं।
सिकंदर के टीज़र और गानों के रिलीज़ के बाद से ही सलमान खान को लेकर फैंस में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है और अब हर किसी की नज़रें ईद पर टिकी हुईं हैं। सलमान की सिकंदर को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। सलमान के फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा । सलमान की ये फिल्म इस लिए भी इतनी ख़ास है क्योंकि इस फिल्म को साउथ के जाने माने डायरेक्टर A. R murugadoss ने किया है। ये सलमान की उनके साथ पहली फिल्म है।
सलमान की सिकंदर पर क्या बोले आमिर ?
बता दें कि जहां एक तरफ़ सलमान खान के फैंस फिल्म सिकंदर को लेकर काफी exited हैं। वहीं अब बॉलीवुड के मिस्ट परफेक्शन्सिट आमिर खान ने भी सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर अपनी exictment शेयर की है। दरअसल आमिर खान ने सलमान खान की सिंकदर को शुभकामनाएं दी है। हाल ही में आमिर खान 60 साल के हुए हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा की - सलमान के लिए मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई। हम सभी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं! मुरुगादॉस एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, जिनके साथ मैंने 'गजनी' में काम किया है। सलमान और मुरुगादॉस की जोड़ी को पर्दे पर देखना मजेदार होगा। तो, बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"
बता दें कि आमिर खान ने साल 2008 में A. R murugadoss के साथ फिल्म गजनी में काम किया था । ये बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म है। जिसने इतना बड़ा आंकड़ा पार किया था । ये फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी ।ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान और A. R murugadoss एक साथ गजनी जैसा मैजिग क्रियेट कर सकते हैं।
सिकंदर के लिए सलमान को मिली इतनी फ़ीस
बता दें कि जैसे जैसे सिकंदर की रिलीज़ डेट पास रही है,फिल्म को लेकर कोई ना कोई रिपोर्ट सामने आ रही है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने सिकंदर के लिए मेकर्स से काफी तगड़ी फ़ीस वसूल की है। मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की मेकर्स ने फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा सलमान खान की फ़ीस पर लगा दिया है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की सलमान खान ने सिकंदर के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फ़ीस वसूल की है।
कुछ रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की एक्टर को सिकंदर के लिए 120 करोड़ चार्ज किए हैं। यूं तो सलमान खान अपनी हर फिल्म के लिए Profit Share भी लेते हैं,लेकिन उन्होने सिकंदर के लिए भी ये डील अपनाई है या नहीं फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे ?NMF News इस तरह की खबरो की पुष्टि नहीं कर रहा है। मीडिया रिपोट्स मे इस तरह का दावा किया जा रहा है।
कितने करोड़ में बिके सिकंदर के राइट्स !
बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म के राइट्स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी ।कहा जा रहा है की फिल्म ने सिकंदर ने राइट्स बेचकर रिलीज़ से पहले ही करोड़ो की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की फिल्म सिकंदर को अच्छी नॉन थिएट्रिकल डील मिली है। फिल्म के डिजिटल , सैटेलाइट्स और म्यूज़िक राइट्स 165 करोड़ रूपये में बिके हैं। इसी के साथ ये फिल्म एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गई है।
खबरो की माने तो सिकंदर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। अगर सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब होती है तो डिजिटल राइट्स की रकम को 85 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया जा सकता है।
वहीं मीडिया रिपोट्स में ये भी दावा किया जा रहा है की जी नेटवर्क ने सैटेलाइट राइट्स को लगभग 50 करोड़ रूपये में खरीदा है। वहीं फ़िल्म के म्यूज़िक राइट्स को जी म्यूज़िक कंपनी ने 30 करोड़ में खरीदा है। इसी के साथ फिल्म के ऩॉन थिएट्रिकल राइट्स की डील 165 करोड़ रूपये बताई जा रही है। हांलाकि ये आंकड़ा 180 करोड़ भी हो सकता है।अगर फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 350 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही ।
गजनी के डायरेक्टर संग सलमान ने मिलाया हाथ !
बता दें कि सिकंदर के लिए सलमान ने गजनी के डायरेक्टर A. R murugadoss के साथ हाथ मिला गया है,जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फ़िल्म दी थी| ऐसा पहली बार हो रहा है जब A. R murugadoss ने सलमान खान को डायरेक्ट किया है । सलमान खान की ये फ़िल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है या नहीं ।