Advertisement

‘कितनी बेवकूफी की बात है’, झूठ फैलाने वालों पर खौल उठा मुकेश खन्ना का ख़ून, बोले- भारत पाकिस्तान से कई गुना मजबूत है

मुकेश खन्ना ने झूठ फैलाने वालों के ख़िलाफ अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कुछ चैनल और यूट्यूब वाले अफवाह फैला रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत पर इतना जोरदार हमला किया कि भारत घुटनों पर आ गया और युद्ध रोकने की अपील करने लगा. कोई भी इस पर यकीन नहीं कर सकता है.

18 May, 2025
( Updated: 18 May, 2025
08:22 PM )
‘कितनी बेवकूफी की बात है’,   झूठ फैलाने वालों पर खौल उठा मुकेश खन्ना का ख़ून, बोले- भारत पाकिस्तान से कई गुना मजबूत है
टीवी शो शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत खबर फैला रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान से युद्ध रोकने की अपील की है.  उनका कहना है कि ये बात झूठी है और इससे भारत की छवि खराब हो रही है.  

झूठी खबर फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना!

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा  ''कुछ चैनल और यूट्यूब वाले अफवाह फैला रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत पर इतना जोरदार हमला किया कि भारत घुटनों पर आ गया और युद्ध रोकने की अपील करने लगा. कोई भी इस पर यकीन नहीं कर सकता है. 

एक्टर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ''कितनी बेवकूफी की बात है! कोई कैसे मान सकता है कि पाकिस्तान जैसे देश के पास इतनी ताकत है कि वो भारत को घुटनों पर ला दे और भारत उससे युद्ध रोकने की अपील करे. असल में तो सच इसके बिल्कुल उल्टा है.  ये बात तो सभी देख सकते हैं, इसे साबित करने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है.’’

‘भारत पाकिस्तान से कई गुना मजबूत है’
वहीं मुकेश खन्ना ने भारतीय सेना पर भरोसा जताते हुए लिखा कि ''आजकल के सोशल मीडिया में कोई भी कुछ भी पोस्ट कर देता है, और उसे जांचने-परखने वाला कोई नहीं होता.  ताकत और पैसों के मामले में भारत पाकिस्तान से कई गुना आगे और मजबूत है. बस बात खत्म. पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) का कोई भविष्य नहीं है. मेरी बात याद रखना.’’

चीन पर भड़के थे मुकेश खन्ना!

बता दें कि एक्टर ने इससे पहले  पाकिस्तान का समर्थन करने पर चीन की आलोचना की थी. मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक फोटो पोस्ट की थी.  इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि चीन का पाकिस्तान को समर्थन देना 'खुली दोहरी नीति' है. उन्होंने लिखा था “क्या मजाक है! चीन दावा करता है कि वह पाकिस्तान का समर्थन करेगा, जो खुद पूरे दक्षिण एशिया में अशांति फैलाता है, वो बोल रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर शांति और स्थिरता बनाएगा.  इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है?''

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें