Bigg Boss 18 में होगी Vivian Dsena की Wife Nouran Ali की Entry, शो में मचेगा बवाल !
बताया जा रहा है की जल्द ही शो में एक हसीना की एंट्री करने वाली है।इस हसीना की शो मे एंट्री होने से Vivian Dsena को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है।मीडिया रिपोट्स की माने तो शो में जल्द ही Vivian Dsena की Wife आने वाले हैं।एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो शो में एक्टर की Wife नौरानी अली शो में धमाल मचाने आ रही हैं। खबरो की माने तो विवियन की पत्नी नोरान अली जल्द ही बिग बॉस सीजन 18 में एंट्री करने के लिए इंडिया आने वाली हैं।
14 Dec 2024
(
Updated:
10 Dec 2025
02:39 AM
)
Follow Us:
बिग ब़ॉस सीज़न 18 में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है । इस बार शो में 18 कंटेस्टेंट ने एंट्री हुई थी । 6 अक्टूबर को सलमान खान के इस शो का आग़ाज़ हुआ था । पहले दिन से शो में जमकर लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वहीं फ़िलहाल घर का माहौल देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की शो में जल्द ही बड़ा तांडव देखने को मिलेगा।वहीं इस बीच शो को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।जिससे जानने के बाद Vivian Desan के भी होश उड़ने वाले हैं।
बिग बॉस में होगी नई एंट्री !
बताया जा रहा है की जल्द ही शो में एक हसीना की एंट्री करने वाली है।इस हसीना की शो मे एंट्री होने से Vivian Dsena को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है।मीडिया रिपोट्स की माने तो शो में जल्द ही Vivian Dsena की Wife आने वाले हैं।एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो शो में एक्टर की Wife नौरानी अली शो में धमाल मचाने आ रही हैं। खबरो की माने तो विवियन की पत्नी नोरान अली जल्द ही बिग बॉस सीजन 18 में एंट्री करने के लिए इंडिया आने वाली हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो इस हफ्ते वीकेंजड का वार में नोरान अली बिग बॉस सीजन 18 के घर में कदम रखेंगी । हालांकि नोरान अली शो में Contestant के तौर पर नहीं बल्कि guest के तौर पर कुछ समय बीताने वाली है।
विवियन डिसेना की पत्नी आएंगी भारत !
बताया जा रहा है की इस दौराम नोरान अली पति विवियन के दश्मनों की क्लास लगाती भी नजर आएंगी । इतना ही नहीं नोरान अली की शो के दौरान सलमान खान से भी मुलाकात होने वाली है। कहा जा रहा है की इस बार का वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है। ये पहली बार होगा जब विवियन और नोरान अली पहली बार कैमरे के सामने आएंगे । इस खबर के सामने आने के बाद से ही इनके फैंस की खुशी का ठीकाना ही नहीं है ।
बता दें कि Vivian Dsena ने साल 2022 में एक Egypt की जर्नलिस्ट नौरानी अली से शादी कर ली थी। कहा जाता है की Vivian ने इस शादी को सालो तक सभी से छिपा कर रखा था। बता दें विवियन और नोरानी की बेटी भी है और दोनों इंडिया से बाहर रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी कुछ ही तस्वीरें हैं, फैंस ने आजतक इनकी शादी की तस्वीरें भी नहीं देखी है।
बात करें बिग ब़ॉस सीज़न 18 की तो इस बार शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है। फ़िलहाल शो में अविनाश मिश्रा,चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, करणवीर और विवियन डीसेना जैसे contestants बचे हुए हैं ।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो की ट्रॉफ़ी किसके हाथ लगती है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें