Advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच Vidya Balan ने राजनीति पर दिया ऐसा बयान, PM Modi होंगे हैरान

देश में फ़िलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है, दो चरणों के मतदान हो गए हैं, अभी 7 मई से लेकर 1 जून के बीच पाँच चरणों के मतदान और बचे हैं…सभी पार्टियां अभी भी ज़ोरों शोरों से रैलियाँ कर रही हैं…इस बार बॉलीवुड की भी कुछ जानी मानी हस्तियाँ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं…जहां कंगना रनौत बीजेपी की टिकट पर हिमाचल की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतर रही हैं, वहीं टीवी के राम अरूण गोविल बीजेपी की टिकट पर मेरठ सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं

03 May, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
05:32 AM )
लोकसभा चुनाव के बीच Vidya Balan ने राजनीति पर दिया ऐसा बयान, PM Modi होंगे हैरान
देश में फ़िलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। दो चरणों के मतदान हो गए हैं।अभी 7 मई से लेकर 1 जून के बीच पाँच चरणों के मतदान और बचे हैं।सभी पार्टियां अभी भी ज़ोरों शोरों से रैलियाँ कर रही हैं।इस बार बॉलीवुड की भी कुछ जानी मानी हस्तियाँ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।जहां कंगना रनौत बीजेपी की टिकट पर हिमाचल की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतर रही हैं। वहीं टीवी के राम अरूण गोविल बीजेपी की टिकट पर मेरठ सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं।

वहीं लोकसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस ने राजनीति को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।दरअसल विद्या बालन ने Unfiltered by Samdish को दिए interview में कहा है की उन्हें राजनीति से डर लगता है।एक्ट्रेस ने कहा की - मुझे राजनीति से बहुत ज्यादा डर लगता है और अगर मुझ पर बैन लगा दिया गया तो क्या होगा। हालांकि शुक्र है कि मेरे साथ अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब एक्टर्स राजनीति के बारे में बात करने को लेकर कतराते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि आप नहीं जानते कि कौन कब नाराज हो जाएगा। जब किसी की फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो उस पर लगे हुए 200 लोगों का काम दांव पर लग जाता है।इसीलिए मैं हमेशा कहती हूं कि मुझे राजनीति से दूर रखा जाए।"

विद्या बालन ने आगे कहा की - ऐसा सोशल मीडिया के कारण हो रहा है, लोग छोटे-छोटे बातों का बुरा मान जाते हैं। उन मामलों पर अपनी इनपुट देते हैं, जिनके बारे में उन्हें ठीक से पता भी नहीं होता। इसीलिए बेहतर यही होगा कि आप अपना मुंह बंद करें और काम करते रहें।

तो देखा आपने एक्ट्रस का कहना है की उन्हें राजनीति से बहुत कर लगता है।क्योंकि इस उनकी फ़िल्मों पर असर पड़ता है।यही वजह है की वो ख़ुद को राजनीति से दूर रखती हैं।जहां एक तरफ़ विद्या बालन को इससे डर लगता है। वहीं कंगना रनौत को राजनीति में काफ़ी दिलचस्पी है। कुछ महीनों पहले ही कंगना ने बीजेपी जाइन की है और वो हिमाचल की मंडी सीट से चुनावी  मैदान में उतरी हैं।वैसे कई एक्ट्रेसस भविष्य में राजनीति जाइन करने पर बात कर चुकी हैं।हाल ही में एक event के दौरान कृति से पूछा गया की जिस तरह से उनकी co actress कंगना रनौत ने राजनीति जाइन की है। क्या वो  राजनीति में आने की सोच रही हैं।जिसका जवाब देते हुए कृति सेनॉन ने कहा की - मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मैं कभी नहीं सोचती कि मैं ये करूंगी या वो करूंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आता या मेरे अंदर इसे लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग पैदा नहीं होती। अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना है, तो तब शायद ऐसा सोच सकती हूं

बता दें कि कृति सेनॉन से पहले सारा अली खान भी राजनीति जाइन करने पर अपनी बात रख चुकी हैं।Anubhav Singh bassi को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा था की वो राजनीति में जा सकती हैं।वहीं कुछ साल पहले भी एक्ट्रेस ने politics जाइन करने पर बात की थी।एक्ट्रेस ने कहा था की - मेरे पास इतिहास और राजनीति विज्ञान में डिग्री है, इसलिए मैं शायद बाद में जीवन में राजनीति करना चाहती हूं, लेकिन ये कोई बैकअप योजना नहीं है। मैं नहीं जा रहा हूं, और अगर लोग मुझे यहां रहने का अवसर देंगे, तो मैं जब तक संभव होगा, यहां रहूंगी।

बात करें विद्या बालन की तो हाल ही में एक्ट्रस दो और दो प्यार नाम की फ़िल्म में नज़र आई थी। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं चल पाई।वहीं जल्द ही वो भूल भूलैया 3 में भी नज़र आएँगी।वैसे विद्या बालन ने राजनीति को लेकर जो बयान दिया है, उसपर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ  

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें