Urfi Javed का चेहरा पूरी तरह से बिगड़ा, एक्ट्रेस बोलीं - अब मेरे चेहरे पर …

बता दें कि उर्फी जावेद ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी अपना चेहरा फैंस को दिख रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि आख़िर किस वजह से उनकी ये हालत हुई है।

Urfi Javed का चेहरा पूरी तरह से बिगड़ा, एक्ट्रेस बोलीं - अब मेरे चेहरे पर …

उर्फी जावेद हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं । एक्ट्रेस कभी अपने अंतरगी कपड़ों की वजह से ख़बरों  में आ जाती हैं।तो कभी एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से बुरी फँस जाती हैं।  कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद अपने शो Follow kar Lo Yaar  को लेकर ख़बरों में बनी हुई थी । प्राइम वीडियो पर एक्ट्रेस का ये शो काफ़ी चर्चाओं में रहा था।वहीं उर्फी जावेद अपने अतंरगी के लिए भी काफ़ी मशहूर हैं।एक्ट्रेस हर दूसने दिन मीडिया के सामने अपने अतरंगी कपड़ों  के साथ पेश हो जाती हैं । 

हालाँकि कई बार वो अपने outfits की वजह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी एक्ट्रेस अतरंगी कपड़े पहनने से गुरेज़ नहीं करती हैं। अब उर्फी जावेद ने अपना वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस का चेहरा पूरी तरह से बिगड़ा हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो में उर्फी का चेहरा पूरी तरह से लाल हो गया है और उनके चेहरे पर रेशैज हो हैं। इतना ही नहीं उनके होंठ भी सूज गए हैं। 

एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया है। बता दें कि उर्फी जावेद ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी अपना चेहरा फैंस को दिख रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि आख़िर किस वजह से उनकी ये हालत हुई है। उर्फी ने लिखा - मुझे किसी कीड़े ने काट लिया है और अब मेरे पूरे चेहरे पर रेशैज हो गए हैं, क्या ये नॉर्मल है?'

उर्फी के इस पोस्ट पर लोग भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा -  Karma kicks back

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - iska face to iske kapdon se bhi jada ganda ho gya 

तो देखा आपने लोग किस कदर उर्फी जावेद को ही ट्रोल कर रहे हैं।बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उर्फी अपने कपड़ों की वजह से लोगों के निशाने पर आई हो, इससे पहले भी वो कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो  उर्फी जावेद कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं। लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 से मिली थी। वो इस शो में सिर्फ़ एक ही हफ़्ते तक रही थीं। लेकिन इस शो के ज़रिए वो काफ़ी पॉपुलर हो गई थी।

इस शो के बाद उर्फी Splitsvilla में नज़र आई थी।इतना ही नहीं वो दिबाकर बनर्जी की फिस्म LSD 2 में भी दिखाई थी।उसके बाद वो अपने शो Follow Kar Lo yaar की वजह से चर्चाओं रहीं थी। वहीं सुनने में आ रहा है की जल्द ही उर्फी नागिन 7 में दिखाई दे सकती हैं। 



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें