Advertisement

TRP Report Week 15: TOP 10 में इन शोज ने बनाई जगह, Yeh Rishta और Anupama की हालत खराब!

इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जहां अनुपमा को पछाड़ते हुए शो उड़ने की आशा ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है. वहीं लक्ष्मी का सफ़र ने भी टीआरपी में कमाल कर दिया है. इसके अलावा, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टीआरपी में इस बार जोर का झटका लगा है.
TRP Report Week 15: TOP 10 में इन शोज ने बनाई जगह, Yeh Rishta और Anupama की हालत खराब!
साल 2025 के 15 वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.  जहां अनुपमा को पछाड़ते हुए शो उड़ने की आशा ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है.  वहीं लक्ष्मी का सफ़र ने भी टीआरपी में कमाल कर दिया है. इसके अलावा, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टीआरपी में इस बार जोर का झटका लगा है.

 इस हफ्ते ये शो रहे टॉप पर

उड़ने की आशा: कंवर ढिल्लों का शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. इस हफ्ते भी शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और ये शो पहले नंबर पर टिका हुआ है. स्टार प्लस का ये शो लोगों का दिल जीतने में क़ामयाब हो रहा है. रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को लगातार मात देते हुए सचिन और सायली ने कमाल कर दिया है. इस हफ्ते इस शो को 1.9 रेटिंग मिली हैं. 

अनुपमा: रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' एक बार फिर से टीआरपी की लिस्ट में 2 दूसरे नंबर पर आ गया है. इस शो की दिलचस्प कहानी और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे रखा है. लेकिन लीप के बाद से शो थोड़ा स्लो हो गया है. जिसकी वजह से इसकी टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है और ये शो पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गया है.  इस हफ्ते इस शो को 1.9 रेटिंग मिली हैं.

लक्ष्मी का सफ़र : लक्ष्मी का सफर भी टीवी पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है.ये शो काफी टाइम से टीआरपी में बना हुआ है. इस हफ्ते इस शो ने स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को मात देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. टीआरपी चार्ट में  इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है. दीपिका सिंह का ये शो लोगों का मनोरंजन करने में सफल हो रहा है. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है : अरमान और अभिरा यानि रोहित पुरोहित और समृर्द्धि शु्क्ला का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, लोगों का मनोरंजन करने में इस हफ्ते फेल साबित होता दिख रहा है. शो की कहानी की लोगों को बोर कर रही है. सालों से टीवी पर राज कर रहा ये शो टीआरपी के मामले में अब चौथे नंबर पर खिसक गया है.  काफी दिनों से ये शो टॉप 3 में बना हुआ था. लेकिन लगता है दर्शकों को अरमान ,अभिरा और रुही का लव ट्रायगंल कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रहा है. इस हफ्ते इस शो को 1.7  रेटिंग मिली हैं. फ़िलहाल शो में रूही, अरमान और अभिरा पर फ़ोकस किया जा रहा है. 

जादू तेरी नज़र :  खुशी दुबे और जैन इबाद खान के शो 'जादू तेरी नजर' की टीआरपी में उछाल देखने को मिला है. इस शो की कहानी लोगों का दिल जीतने में इस बार कामयाब होती  दिखी है. टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते जादू तेरी को पांचवा स्थान मिला है. पिछले हफ्ते ये शो छठें  नंबर पर था. इस शो को 1.6 की रेटिंग मिली है. डायन का एंगल शो में काफी पसंद किया जा रहा है. 

एडवोकेट अंजलि:  शो को इस हफ्ते छठा स्थान मिला है. शो की कहानी और एक्टिंग को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि इस शो ने अपनी ख़ास जगह बनाई है,  लेकिन अब धीरे धीरे शो की टीआरपी में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले हफ्ते ये शो टीआरपी में टॉप 7 में बना हुआ था ,लेकिन अब छवें नंबर  पर आ गया है. इस हफ्ते इस शो को 1.6 रेटिंग मिली है. 

मंगल लक्ष्मी: दीपिका सिंह का शो मंगल लक्ष्मी'को टीआरपी लिस्ट में इस बार सातवां स्थान मिला है. मंगल लक्ष्मी अब एक घंटे का स्लॉट आता है और दोनों एपिसोड को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. 9.30 बजे ऑन एयर हो रहे शो को टीआरपी में सातवां  नंबर मिला है. दर्शक शो की दिलचस्प कहानी से जुड़ रहे हैं. शो की टीआरपी में हर हफ्ते फेर बदल देखने को मिलता ही रहता है. टीआरपी में इस शो 1.6  रेटिंग मिली हैं. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: इस शो ने टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर से कमाल कर दिया है.  काफी बदलावों के बाद भी ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा आठवे नंबर पर पहुँच गया है.  ये शो भी काफी दिनों से टॉप 10 से बाहर था, लेकिन इस बार इसकी टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.  इस शो को 1.4 रेटिंग हासिल हुई है.

झनक: 'झनक' को टीआरपी लिस्ट में 9वां स्थान मिला है. शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, जो इसे दिलचस्प बना रहा है, लेकिन इस बार शो की रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली  है, हालांकि झनक और अनिरुध की जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. इस हफ्ते इस शो को 1.4 रेटिंग मिली हैं.

लाफ्टर शेफ 2: इस हफ्ते 'लाफ्टर शेफ 2' को टीआरपी लिस्ट में दसवा स्थान मिला है.  एल्विश यादव, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जैसे सितारों के साथ ये शो जबरदस्त हंसी मजाक और मनोरंजन दे रहा है. 

बता दें कि 15वें हफ्ते में कई शो की टीआरपी में काफी हेर फेर देखने को मिला है. दर्शकों के बीच किस शो को कितना प्यार मिल रहा है, ये साफ नजर आ रहा है. इन शोज की दिलचस्प कहानियों और बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है.  खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की 16वें हफ्ते में कौनसा शो टीआरपी में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाता है.
Advertisement

Related articles

Advertisement