Advertisement

'टाइगर जिंदा है और…', Sikander के Flop होते ही Akshay Kumar ने Salman Khan पर दिया ऐसा बयान, जो हो गया वायरल

बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज़ हुई थी. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. लेकिन सिकंदर लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 103 करोड़ रुपये कमाएं हैं.

17 Apr, 2025
( Updated: 17 Apr, 2025
04:04 PM )
'टाइगर जिंदा है और…', Sikander के Flop होते ही Akshay Kumar ने Salman Khan पर दिया ऐसा बयान, जो हो गया वायरल
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. एक्टर फ़िलहाल केसरी 2 के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में केसरी 2 की स्क्रीनिंग के दौरान खिलाड़ी कुमार ने बॉलीवुड के सिकंदर यानि सलमान खान पर कुछ ऐसा कहा है, जो हर किसी को हैरान कर देगा.
सिकंदर के फ्लॉप होने पर क्या बोले अक्षय कुमार?
दरअसल हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट ने अक्षय कुमार से सलमान खान की फिल्म सिकंदर के फ्ल़ॉप होने पर सवाल किया, जिसका एक्टर ने बखूबी ढंग से जवाब दिया. रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से पूछा - केसरी 2 के लिए पहले आपको शुभकामनाएं. सर आजकल हो ये रहा है कि बड़े स्टार्स की फिल्में नहीं चल रही हैं. सलमान खान की सिकंदर नहीं चली. आप इसके बारे में क्या कहना चाहते हैं?

अब इस सवाल के जवाब अक्षय कुमार ने अपने अंदाज़ में जवाब देकर लोगों का दिल जीत लिया है. अक्षय कुमार ने कहा - देखिए ये गलत बात है. ऐसा हो नहीं सकता है, टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा. सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो कि जिंदगी में कभी मर नहीं सकता. मेरा दोस्त है, वो हमेशा वहीं रहेगा.

अक्षय के जवाब पर क्या बोले फैंस?

अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोग जमकर इसपर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - Hindu muslim bhai bhai

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Akki bhaiya know about Salman Khan stardom bhai ki flop film 200 kar jaati h or ek decade pe raz kiya h Salman bhai ne

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Dil ke bahut achhe hain khiladi Bhaiya

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Khud kitna powerful hai khiladi dunia janti yaar kya admi hai

सलमान की सिकंदर का हुआ डिब्बा गोल !
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज़ हुई थी. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. लेकिन सिकंदर लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 103 करोड़ रुपये कमाएं हैं. सिकंदर को क्रिटिक्स  और पब्लिक की तरफ़ में नेगेटिव रिएक्शन मिले हैं. कई लोगों ने इस फिल्म को बोरिंग बता दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में सिकंदर को सलमान के करियर की सबसे डिजास्टर फिल्म बताया गया. साथ ही एक्टर के अभिनय का भी सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा था.

मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो फिल्म के ख़राब रिस्पांस की वजह से थियेटर्स मालिकों ने सिकंदर के शोज कैंसिल कर मेकर्स ने पूरानी फिल्में रिलीज कर दी थी. बताया जा रहा है की सिकंदर की वजह से थियेटर्स मालिक और डिस्ट्रिब्यूटर्स को नुक़सान हुआ है. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूसर किया है. फिल्म में सलमान के साथ साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल जैसे स्टार्स अहम रोल में नज़र आए थे. 

केसरी 2 लेकर आ रहे अक्षय कुमार!
केसरी चैप्टर 2 में 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद चेत्तूर शंकरन नायर ब्रिटिश क्राउन के खिलाफ़ कैसे खड़े हुए, इसकी कहानी बताई गई है. अक्षय ने फिल्म में शंकरन की भूमिका निभाई है, जबकि माधवन ने उनके विरोधी वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया है और अनन्या ने दिलरीत गिल के किरदार में हैं. ये फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. 

अक्षय कुमार इस फिल्म के ज़रिए लोगों को जलियांवाला बाग हत्याकांड के काले दिनों में वापस ले जाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म के ज़रिए क्या अक्षय कुमार जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे छिपे राज से पर्दा उठाएंगे. फिल्म में आर माधवन और अक्षय कुमार के बीच ज़ोरदार कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ते नज़र आएंगे. केसरी चैप्टर को 18 अप्रेल को थियेटर्स पर रिलीज़ किया जाएगा.

इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अक्षय कुमार ने जिस तरह से सिकंदर के फ्लॉप होने पर रिएक्ट किया है, उसपर सलमान खान का क्या जवाब आता है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें