Advertisement

'धर्म परिवर्तन करने वाले भी ज्ञान बांट रहे', Swara Bhasker के बयान पर निशिकांत दुबे ने किया पलटवार!

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी एक पोस्ट किया था, पहलगाम में धर्म पूछकर गोली मारने की ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कलमा सीखने की बात कही थी. जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीजेपी सांसद पर तंज कस दिया. हाल ही में निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा था कि “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ” आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े.

25 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:44 PM )
'धर्म परिवर्तन करने वाले भी ज्ञान बांट रहे', Swara Bhasker के बयान पर निशिकांत दुबे ने किया पलटवार!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग अपने -अपने तरीके से खूब गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.  घाटी में घूमने गए पर्यटकों से आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछा और हिंदू बताने पर उन्होंने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस हमले के बाद से ही हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मामले की निंदा कर रहा है. 

आपस में भिड़े स्वरा भास्कर और निशिकांत दुबे!

वहीं हाल ही में बीजेपी सांसद  निशिकांत दुबे ने भी एक पोस्ट किया था, पहलगाम में धर्म पूछकर गोली मारने की ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कलमा सीखने की बात कही थी. जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीजेपी सांसद पर तंज कस दिया. हाल ही में निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा था कि “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ” आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े.

वहीं निशिकांत दुबे के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा कि 'बताओ... 67 साल की ज्यादातर कांग्रेस सरकार में यह नहीं करना पड़ा. 2014 की 'असली आजादी' के बाद क्या हाल हो गया. ‘

अब स्वरा भास्कर के इस बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी पलटवार किया है. उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए स्वरा के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि 'धर्म परिवर्तन करने वाले @##@ भी ज्ञान बांट रहे हैं?'
स्वरा भास्कर को लोगों ने किया ट्रोल!
भले ही निशिकांत दुबे ने एक्ट्रेस को जवाब दे दिया हो, लेकिन पहलगाम हमले के बीच जिस तरह से स्वरा भास्कर ने ये बयान दिया है, वो लोगों को रास नहीं आया है. सोशल मीडिया पर एक्टर्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं. एक यूजर ने स्वरा भास्कर की क्लास लगाते हुए लिखा कि भिखमंगी स्वरा भास्कर काम धंधा नहीं होने पर बकवास करने के लिए ये नए धंधे में आई. एकदम खाली है, न सलमान डांस के लिए बुलाता है और ना ही इसके पास कुछ बॉलीवुड का काम है. इस लिए फ़ाल्तूगीरी के लिए ट्विटर पर बकवास करती है.

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा की कहे आप इस अनपढ़, जाहिल, आधी अक्लवाली औरत के मुंह लगते हो..ये पूरी गैंग हमेशा से ही पाकिस्तानियों के साथ है निशिकांत जी. अब तक तो कुछ कांग्रेसी ही चोरी छुपे बोलते थे अब तो पाकिस्तानी भी खुलकर बोलने लगे है.

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि स्वरा को दर्द है कि उसके भाई फवाद की फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, ये भी 78 साल में पहली बार हो रहा है. वैसे सरकार ने पाकिस्तानियों  को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है, इसका लाभ स्वरा भास्कर उठा सकती हैं. 

वहीं एक और यूजर ने स्वरा को लताड़ लगाते हुए लिखा कि अपने मीयां को खुश करने के लिए कुछ भी बोलेगी स्वरा सही बोल रहे हैं ना.

पहलगाम हमले पर दुख जताकर बुरी फंसी स्वरा!

बता दें कि स्वरा भास्कर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. स्वरा भास्कर ने X पर इस आतंकी हमले के बारे में लिखा कि “पहलगाम में हुआ विनाशकारी और अत्यंत निंदनीय, कायरतापूर्ण हमला दुखद और हृदय विदारक दृश्य. शोक संतप्त लोगों के प्रति संवेदना और शक्ति. आइए सहायता, उत्तर और न्याय की मांग करें. आइए निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न करें.”
स्वरा ने अपने पोस्ट में दुख जताया लेकिन आतंकवाद का जिक्र नहीं किया, वहीं अपने पोस्ट में वो इनोसेंट हिंदू तक नहीं लिख पाईं. जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गईं. एक यूजर ने लिखा कि  "भोले-भाले हिन्दू इस शब्द का उल्लेख करने में डर लगता है क्या."

वहीं एक और यूजर ने लिखा की  "अभी भी इस्लामिक आतंकवादियों की निंदा करने की हिम्मत नहीं है."

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि "आप इसे तमाशा कहते हैं. शर्म आनी चाहिए. बेशरम"

बता दें कि स्वरा भास्कर का ट्रोलिंग से गहरा नाता है, वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस की शामत आ गई है. 

नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दिया!
बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं और फिर बाद में हिंदू पाए जाने पर मार दिया. आतंकियों ने धर्म के नाम पर जिस तरह से मासूमों की जान ली है उसके बाद से ही देश में बवाल मचा हुआ है.

बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें