Advertisement

“ये आपको शोभा नहीं देता" आलिया भट्ट के लिए Randeep Hooda ने Kangana Ranaut से लिया पंगा !

बता दें कि रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कह दिया है की उन्हें ये सब शोभा नहीं देता है.दरअसल रणदीप हुड्डा जाट के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस दौरान रणदीप हुड्डा से आलिया और कंगना के बीच पुराने विवाद को लेकर सवाल किया गया था.

16 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:55 AM )
“ये आपको शोभा नहीं देता" आलिया भट्ट के लिए Randeep Hooda ने Kangana Ranaut से लिया पंगा !
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही हैइस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा हैरणदीप और सनी देओल इन दिनों जमकर इंटरव्यूज दे रहे हैंवहीं इस बीच रणदीप हुड्डा का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैजिसमें वो आलिया और कंगना को लेकर बात करते नज़र आए हैं. 


आलिया के लिए कंगना पर बरसे रणदीप हुड्डा!

बता दें कि रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कह दिया की उन्हें ये सब शोभा नहीं देता हैदरअसल रणदीप हुड्डा जाट के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस दौरान रणदीप हुड्डा से आलिया और कंगना के बीच पुराने विवाद को लेकर सवाल किया गया था. 


इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने माना है कि कंगना बेवजह आलिया भट्ट को टारगेट कर रही थींरणदीप ने अपनी बात रखते रखते हुए कहा -क्योंकि वह वास्तव में आलिया को निशाना बना रही थी। मेरी कंगना से कोई दुश्मनी नहीं थी, तब और ही अब। लेकिन हाईवे की वजह से, मुझे आलिया से खास लगाव है। वह भी ऐसा ही महसूस करती है या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे धीरा से वह लगाव है


रणदीप ने आगे कहा- मुझे यह पसंद नहीं है कि लोग सिर्फ़ अपनी तारीफ़ करने के लिए दूसरों को नीचा दिखाते हैं। मैं ऐसा नहीं करता, और मुझे यह पसंद नहीं है। मैंने भी बहुत अन्याय का सामना किया है, लेकिन आप इसे सह सकते हैं और अपनी गरिमा बनाए रख सकते हैं। जब मुझे लगा कि यह बातचीत में बहुत आगे बढ़ रहा है, तो मैंने ट्वीट किया। कंगना एक बहुत अच्छी अदाकारा हैं - ऐसी बातें उन्हें शोभा नहीं देतीं.


जानिए क्या था विवाद ?

बता दें कि साल 2019 में फिल्म गली बॉय की रिलीज के टाइम कंगना ने आलिया की एक्टिंग देख उन्हें औसत दर्जे की एक्ट्रेस बताया थाकंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, इस फ़िल्म में आलिया की एक्टिंग देखकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई थीमीडिया फ़िल्म स्टार्स के बच्चों को बहुत ज्यादा प्यार दे दिया हैआम काम करने वालों को फालतू का पैंपर मत करोभले ही कंगना कई बार आलिया भट्ट की आलोचना कर चुकीं होलेकिन आलिया हमेशा ही कंगना पर चुप्पी साधे रखती हैंवो कंगना पर कमेंट करने से बचती ही नज़र आती हैं.


बता दें कि कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच 36 का आँकड़ा हैकई मौकों पर कंगना,आलिया भट्ट की बेइज्जती कर चुकी हैंकभी कंगना आलिया की एक्टिंग पर सवाल उठाती नज़र आईं तो, कभी कंगना ने आलिया की फ़िल्मों पर तंज कसाइतना ही नहीं एक्ट्रेस तो आलिया की पर्सनल लाइफ पर भी सवाल उठा चुकी हैंकुछ दिनों पहले कंगना ने कहा था की आलिया और रणबीर अच्छे कपल होने का नाटक करते हैंएक्ट्रेस ने इस कपल को फेंक तक बता दिया था.


2019 में भी कंगना रनौत पर कसा था तंज ! 

वहीं रणदीप ने साल 2019 में आलिया भट्ट का सपोर्ट किया थाजब कंगना ने एक्ट्रेस का मज़ाक उड़ाया थारणदीप ने कंगना का नाम लिए बिना ही उनपर तंज कसा थाएक्टर के पोस्ट को इंटरनेट यूजर्स ने कंगना ने जोड़ दिया थारणदीप हुड्डा ने X अकाउंट पर लिखा था- प्रिय आलिया मुझे बहुत खुशी है कि आप कभी-कभार आने वाले अभिनेताओं और लगातार पीड़ितों की राय को अपने और अपने काम पर असर नहीं पड़ने दे रहे हैं.. खुद को बेहतर बनाने के आपके निरंतर प्रयासों के लिए आपको बधाई.


रणदीप हुड्डा ने लुटी सारी महफिल!

बात करें रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट की तो इसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा की भी खूब चर्चा हो रही हैरणदीप हुड्डा की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. जाट में रणदीप हुड्डा ने एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाई हैराणातुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने जान फूंक दी है.सनी देओल संग उनकी भिड़त देखने लायक़ हैंमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थेलेकिन फिल्म के रिलीज़ होते ही रणदीप हुड्डा के ख़तरनाक अंदाज़ को दर्शक काफी सराह रहे हैं. 



दर्शकों को भा गई जाट !

सनी देओल की जाट को पब्लिक और क्रिटिक्स से बेहद ही जबरदस्त रिस्पांस मिला हैजहां फैंस ने इस फिल्म को पैसा वसूल और ब्लॉकबस्टर बता दिया हैवहीं दूसरी तरफ़ क्रिटिक्स ने भी जाट को अच्छे रिव्यू दिए हैंक्रिटिक्स ने सनी देओल की फिल्म जाट को  मास एंटरटेनर बताया हैफिल्म में सनी देओल के एक्शन से लेकर डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया हैफिल्म की कहानी लोगों को काफी दमदार लगी हैजिसकी वजह से ये फिल्म लोगों को पसंद आई हैफिल्म को मिल रही पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का जाट को जबरदस्त फायदा देखने को मिल रहा है.


बता दें फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म ने अब तक 50 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर लिया है. साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने फिल्म जाट को डायरेक्ट किया है. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा  विनीत कुमार,सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स नजर आए हैंसनी देओल को लोग शुरू से एक्शन फिल्मों में पसंद करते नज़र आए हैंयही वजह है की सनी देओल ग़दर 2 के बाद जाट के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रहे है.



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें