‘ये दोनों पाकिस्तानी…’Sonakshi ने Zaheer Iqbal संग मनाई पहली ईद तो लोगों ने लगाई क्लास !
अब सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल सोनाक्षी और ज़हीर ने अपनी पहली ईद एक साथ मनाई है।दरअसल सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और ज़हीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखने को मिल रहा है कि सोनाक्षी काले रंग के सूट में नज़र आ रही हैं। साथ ही उन्होंने काली बिंदी औक काली नेलपेंट लगाए दिख रही हैं।वहीं ज़हीर इक़बाल सफेद शर्ट और जींस पहने दिख रहे हैं।
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल की शादी को कुछ ही महीनों में एक साल होने वाला है। दोनों अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। कभी सोनाक्षी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। तो कभी एक्ट्रेस अरने बयान की वजह से खबरों में आ जाती हैं।
सोनाक्षी - ज़हीर ने साथ मनाई पहली ईद !
अब सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल सोनाक्षी और ज़हीर ने अपनी पहली ईद एक साथ मनाई है।दरअसल सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और ज़हीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखने को मिल रहा है कि सोनाक्षी काले रंग के सूट में नज़र आ रही हैं। साथ ही उन्होंने काली बिंदी औक काली नेलपेंट लगाए दिख रही हैं।वहीं ज़हीर इक़बाल सफेद शर्ट और जींस पहने दिख रहे हैं।
सोनाक्षी को ईद मनाना पड़ा भारी !
अब सोनाक्षी से जुड़े इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। सोनाक्षी का ईद मनाना कुछ लोगों को रास नहीं आया है। हालांकि कुछ लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा - Jai Shree Ram bi bol de,sonakshi Khan
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Ye to dono pakistani hai
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा -Is kalmuhi k mathe par ab bindi achhi nahi lagti
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Abhi kaale kurte me hai .bahut jaldi kaale burkhe me hogi...
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - True love is better. Religion doesn't matter.
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Her marriage is blessed because it's true love.
मुस्लिम धर्म में शादी करने पर क्या बोलीं सोनाक्षी !
बता दें कि कुछ दिनों पहले सोनाक्षी ने मुस्लिम धर्म में शादी करने पर बयान दिया था । एक बेवसाइट से बातचीत में सोनाक्षी ने खुलकर बात की थी । सोनाक्षी को मुस्लिम धर्म में शादी करने की वजह से काफी ट्रोल किया गया था ।लोगों ने ये कहकर एक्ट्रेस को लताड़ा था की जिसका घर का नाम रामायण , पिता का शत्रुघ्न और भाईयों का नाम लव कुश है वो एक मुस्लिम धर्म के लड़के से शादी कैसे कर सकती है। वहीं एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में शादी करने पर कहा था -जहीर और मैं धर्म को नहीं देख रहे थे। यहां दो लोग हैं, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, अब ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है'? वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है। मैं उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं। हम बैठकर इस बारे में बात नहीं करते हैं। हम एक-दूसरे की संस्कृति की तारीफ करते हैं और उसे समझते हैं। वे अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करते हैं। मैं अपने घर में कुछ परंपराओं को फॉलो करती हूं'।
सोनाक्षी ने आगे कहा था - 'जहीर मेरे साथ दिवाली पूजा में आकर बैठता है। और मैं उनके नियाज में जाकर बैठती हूं। यही बात मायने रखती है! मैं उनका और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं और वे मेरा और मेरी परिवार का सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए'।शादी करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्पेशल मैरिज एक्ट था, जिसके तहत मुझे, एक हिंदू होने के नाते, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं है और वो एक मुस्लिम होने के नाते एक मुस्लिम ही रह सकता है और दो प्यार करने वाले लोग शादी के खूबसूरत बंधन को शेयर करते हैं।'ये इतना सिंपल था। कभी कोई सवाल नहीं पूछा गया कि क्या आप धर्म बदलने जा रहे हैं? हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. हम शादी कर रहे हैं।’
सोनाक्षी - ज़हीर की शादी में मचा था बवाल !
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल ने साल 2024 में 23 जून को शादी की थी । दोनों ने सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था । जब सोनाक्षी सिन्हा की शादी हुई थी, तब सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मचा था,लोगों ने इस शादी को लव जिहाद से जोड़ दिया था । इतना ही नहीं एक हिंदू संगठन ने सोनाक्षी को बिहार में ना घुसने की धमकी दी थी। सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न बिहार के रहने वाले हैं,ऐसे में बिहार के लोगों का भी गुस्सा सोनाक्षी पर फूट प़ड़ा था ।
मीडिया रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया गया था की सोनाक्षी सिन्हा का परिवार इस शादी से ख़ुश नहीं था । खबरो की माने तो शत्रुघ्न भी इस शादी के फ़ेवर में नहीं थे । उनके परिवार में इस शादी को लेकर काफी बवाल हुआ था ।हांलाकि शादी वाले दिन एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न और मां पूनम सिन्हा बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे । जिसके बाद नाराजगी वाली खबरों पर विराम लग गया था । वैसे सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव और कुश शामिल नहीं हुए थे। ज़ाहिर और सोनाक्षी ने कोर्ट मैरिज की थी,जिसके बाद एक रिस्पेशन होस्ट किया था ।जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी ।
सोनाक्षी - ज़हीर इक़बाल का वर्क फ़्रंट !
बात करें सोनाक्षी और जहीर इक़बाल के वर्क फ़्रंट की तो ये कपल जल्द ही फ़िल्म ‘तू है मेरी किरण’ में एक साथ नज़र आएँगे । वैसे सोनाक्षी और जहीर इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों ‘डबल एक्सएल’ में साथ नजर आए थे। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं।ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ पर साबित हुई थी । वहीं सोनाक्षी जल्द ही jatadhara नाम की फिल्म में दिखाई देंगी।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें