Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ के रिलीज होने से पहले ही ज़ोरदार मचा बवाल, जानिए ख़बर ?
पिछले साल दीवाली के मौके पर मेकर्स ने इस फिल्मं का ऐलान किया था । नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दो पार्टस् में रिलीज होगी। काफ़ी दिनों से ये फ़िल्म अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है । जहां रणबीर कपूर फ़िल्म में भगवान राम के किरदार में नज़र आएँगे। वहीं माता सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस Sai Pallavi नजर आने वाली हैं।
Follow Us:
रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में कास्ट करने से बवाल मचता दिख रहा है। जब ये सुनने में आया था की रणबीर को प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने का ऑफ़र मिला है। जब लोगों ने इसका विरोध जताया था, लेकिन लगता है मेकर्स ने पब्लिक की बात को हल्के में लिया है। रणबीर कपूर ने ना सिर्फ़ फ़िल्म साइन की,बल्कि चुपके चुपके फ़िल्म की शूटिंग भी पूरी कर डाली । लेकिन मीडिया से कहां कुछ छुपने वाला था। रणबीर और साई पल्लवी का लुक फ़िल्म से लीक हो गया और ये confirm हो गया की रामायण पर फिल्म बन रही है।
वहीं पिछले साल दीवाली के मौके पर मेकर्स ने इस फिल्मं का ऐलान किया था । नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दो पार्टस् में रिलीज होगी। काफ़ी दिनों से ये फ़िल्म अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है । जहां रणबीर कपूर फ़िल्म में भगवान राम के किरदार में नज़र आएँगे। वहीं माता सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस Sai Pallavi नजर आने वाली हैं।
रणबीर कपूर पर भड़की महिला !
वहीं अब रणबीर कपूर को लेकर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर एक महिला ने रणबीर कपूर की एक पूरानी वीडियो को वायरल कर दिया है। जिसमें एक्टर बोलते दिख रहे हैं की I am big beef guy। अब सोशल मीडिया इस वीडियो को शेयर करते हुए इस महिला ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा की - ''आप रणबीर कपूर का ये इंटरव्यू देखिए और इसमें जो ये लाइन बोल रहे हैं ये बीफ और मीट के बहुत बड़े शौकीन हैं और उनको बीफ बहुत पसंद है। उससे बड़ी बात आप ये सुनिए कि एक फिल्म आ रही है रामायण जिसमें वो राम का किरदार निभाएंगे।इसमें वो एक नहीं बल्कि दो किरदार निभाने जा रहे हैं, प्रभु श्रीराम का और परशुराम का। अब एक बात पर गौर करिए कि हमेशा बॉलीवुड वालों को हम सनातनियों का धर्म ही क्यों टारगेट करने को मिलता है। आप रामायण बताइए मैं इसका विरोध नहीं करती लेकिन अब एनिमेशन के द्वारा बताइए। रियल लाइफ जो लोग इस तरह का जीवन जीते हैं उन्होने हमारे आराध्यों के रूप में दिखाना क्या सही है?”
रणबीर की फिल्म का लोगों ने किया बहिष्कार !
अब इंस्टाग्राम पर इस महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, लोग जमकर रणबीर कपूर की क्लास कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - Ye glti inlogo ki nhi h glti humari h jo inki bnayi movie dekhne jate h agr hum dekhenge hi nhi to inka dhanda chlega hi nhi boycott kro inko
वहीं एक और यूजर ने लिखा - वैसे बॉलीवुड अल्लाह या जीसस पर फिल्म क्यों नहीं बनाता? वे हमेशा हिंदू धर्म को ही क्यों निशाना बनाते हैं? समस्या यह है कि लोग और सुप्रीम कोर्ट हमेशा ऐसी चीजों पर चुप रहते हैं।
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - BOYCOTT BOLLYWOOD GENUINELY FOREVER
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Film chalni hi nahi chahiye jese adipurush movie nahi chali
तो देखा आपने एक बार फिर से रणबीर कपूर पर लोग गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि सालो पहले अपनी फ़िल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने कहा था की I am Big Beef guy.अपने इस बयान की वजह से रणबीर कपूर को काफी ट्रोल किया गया था। .वहीं अब जब रणबीर का भगवान राम के किरदार में लुक वायरल हो गया है तो लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जिस तरह से लोग ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। उसे देखकर लग रहा है की रिलीज़ के टाइम पर इस फ़िल्म का जमकर विरोध किया जाएगा।मेकर्स ने रणबीर कपूर को फिल्म में लेकर बड़ा रिक्स ले लिया है।
आदिपुरूष का हुआ था बहिष्कार !
साल 2023 में रिलीज़ हुई प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म आदिपुरूष को लेकर भी काफी बवाल हुआ था । फिल्म में Facts के साथ छेड़ छाड़ की गई थी । वहीं फिल्म में रावण और हनुमान के किरदारों को जिस तरह की भेष भुषा दी गई थी। उसका भी लोगों ने विरोध किया था । 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनॉन ने माता सीता , सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था । Om raut के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लोगों को काफी उम्मीदें थी । लेकिन ये फिल्म बॉयकाट की बली चढ़ गई । अब यही रणबीर कपूर की इस फिल्म का भी हो सकता है।
रामायण की स्टार कास्ट!
फ़िल्म में रणबीर और सई पल्लवी के अलावा भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं। दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे। सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नज़र आएँगे। वहीं टीवी एक्टर Ravi dubey लक्ष्मण के रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा लारा दत्त केकई ,अरूण गोविल दशरथ , साक्षी तंवर मंदौदरी , sheeba चड्डा मंथत्रा और विजय सेतूपति विभिषण के रोल में नज़र आएँगे।नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को Namish Malhotra प्रोड्यूस कर रहे हैं। मीडिया रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए मीट और शराब से भी दूरी बना ली है।
जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है। जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महँगी फ़िल्म होने वाली है। रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा। जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण का रणबीर की वजह से boycott होता है या नहीं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें