Advertisement

Swara Bhasker ने Kangana Ranaut पर कही ऐसी बात, बॉलीवुड हो जाएगा हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रस स्वरा भास्कर अपनी फ़िल्मों के लिए कम और अपने बयानों की वजह से ज्यादा चर्चाओं में बनी रहती हैं।आख़िरी बार स्वरा भास्कर किस फ़िल्म में नजर आई थी, शायद ही कोई जनता हो, लेकिन पिछली बार वो अपने किस बयान की वजह से सुर्ख़ियों में आई थी, ये सब जानते हैं।कंगना के थप्पड़ कांड पर बोलकर स्वरा भास्कर काफ़ी ट्रोल हुई थी।वहीं अब एक्ट्रेस एक बार फिर से कंगना पर बयान देकर चर्चाओं में आ गई है।

23 Jun, 2024
( Updated: 23 Jun, 2024
05:54 PM )
Swara Bhasker ने Kangana Ranaut पर कही ऐसी बात, बॉलीवुड हो जाएगा हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपनी फ़िल्मों  के लिए कम और अपने बयानों की वजह से ज्यादा चर्चाओं में बनी रहती हैं।आख़िरी बार स्वरा भास्कर किस फ़िल्म में नजर आई थी।शायद ही कोई जनता हो, लेकिन पिछली बार वो अपने किस बयान की वजह से  सुर्ख़ियों में आई थी, ये सब जानते हैं।कंगना के थप्पड़ कांड पर बोलकर स्वरा भास्कर काफ़ी ट्रोल हुई थी।वहीं अब एक्ट्रेस एक बार फिर से कंगना पर बयान देकर चर्चाओं में आ गई है।दरअसल स्वरा ने अब खुलासा किया है की आख़िर उनकी और कंगना की दोस्ती में क्यों दरार पड़ी, आख़िर कैसे इनकी दोस्ती टूट गई।ये सभी जानते हैं की कंगना और स्वरा भास्कर के बीच 36 साल का आँकड़ा है। यूँ तो साथ में दोनों तन्नू वेड्स मन्नू फ़िल्म में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन दोनों की विचार धारा एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।कई मौक़ों पर दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी कर चुकी हैं।

एक टाइम था , जब दोनों के बीच अच्छी खासी bonding दी थी, लेकिन दोनों की विचार धारा बिल्कुल अलग है। सुशांत के जाने माने कंगना ने जिस तरह से बॉलीवुड के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला था, उसके बाद स्वरा और कंगना के बीच कई बार ज़ुबानी जंग चिढ़ गई थी।एक दूसरे से बात करना तो दूर, साथ ही फ़िल्में करना भी दोनों ने बंद कर दिया था।अब स्वरा का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें वो बता रही हैं की उनकी कंदना संग दोस्ती कैसे ख़त्म हुई।स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा की - ‘दुर्भाग्य की बात यह है कि कभी-कभी लोगों से अच्छे रिश्ते बनाए रखना भी मुश्किल होता है। लेकिन ठीक है। लोग कहते हैं कि आप राजनीति के चलते अपने दोस्त खो रहे हो। लेकिन मैंने हाल ही में एक मीम देखा था जिसमें लिखा था कि आप राजनीति के चलते नहीं वैल्यू के चलते दोस्त खोते हैं। क्योंकि आपकी राजनीति आपकी नैतिकता और सिद्धांतों को दिखाती है। ये आपके नैतिकता वैल्यू सिस्टम को दिखाती है।’

स्वरा भास्कर ने आगे कहा की - अगर मैं किसी के वैल्यू सिस्टम की रिस्पेक्ट नहीं करती तो उसकी दोस्त कैसे बनी रह सकती हूं। दिखावा करने से अच्छा लोगों से दूर रहना होता है। अगर आप हत्या को सही ठहराएंगे और सेलिब्रेट करेंगे तो मैं आपके साथ दोस्ती नहीं रख सकती। बहुत ही सिंपल सी बात है।

तो देखा आपने स्वरा भास्कर ने आख़िरकार बात ही दिया आख़िर उनकी औेर कंगना की दोस्ती कैसे टूटी।बता दें कि ये पहली बार जब स्वरा ने कंगना रनौत को लेकर बयान दिया हो, कुछ दिनों पहले उन्होंने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर भी रिेएक्ट किया था।स्वरा ने कहा था की - कंगना के साथ जो भी हुआ, उसे कोई जस्टिफाई नहीं करेगा। उनके साथ जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स को लेकर लोग जो भी कह रहे थे, उन्हें वह नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि ये वो लोग हैं, जो लिंचिंग को जस्टिफाई करते हैं।कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा, जो नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी है। इस देश में कितने लोगों ने जान गंवाई है। उनकी हत्या की गई, ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंगे में लोगों को मारा गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग तक हुई है। जो लोग ये सारे एक्ट्स को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो कंगना के केस में हमें मत सिखाओ।''

स्वरा भास्कर ने आगे कहा था - लोग कंगना के पुरानी ट्वीट्स निकाल रहे हैं, जहां वो विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ वाले मामले को सपोर्ट कर रही हैं। कंगना के केस में दिक्कत ये है कि उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसा को जस्टिफाई किया है। कंगना ने कहा था कि अगर उनकी मां और बहन को लेकर कोई बोलेगा को वो भी थप्पड़ मार देतीं। तो अब आप क्या कहोगे? कंगना के साथ जो हुआ वो सही नहीं हुआ। मगर जिसने ऐसा किया, उसे सस्पेंड कर दिया गया है, तो इंसाफ हो गया।

बात करें कंगना की तो वो नवनिर्वाचित सांसद बन गई है।बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट से कंगना को लोकसभा चुनाव लड़ाया था। कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य से हुआ था। मंडी की जनता ने कंगना को भारी मतों से जीत दिलाई है। वो क़रीब 74 हज़ार से ज़्यादा वोटों से विक्रमादित्य को मात देने में कामयाब हुई थी।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की स्वरा की बातों पर कंगना रनौत किस तरह से रिएक्ट करती हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें