Oops Moment का शिकार हुए सुनील ग्रवोर, कपिल के शो में सबके सामने खुल गई ड्रेस, VIDEO VIRAL
सुनील ग्रोवर का कपिल के शो में अलग-अलग अंदाज़ देखने को मिलता है, जो लोगों को काफी पसंद आता है, शो में वो कई बार लड़की बनकर सबका मनोरंजन करते हैं. वहीं शो के नए एपिसोड में वो Oops मोमेंट का शिकार हो गए.
Follow Us:
कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल को आए दिन चर्चा में बना रहता है, सालों बाद इस शो में सुनील ग्रोवर ने भी एंट्री की है, साल 2017 में कपिल से हुए झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया था, लेकिन अब वो फिर से शो में धमाल मचाते नज़र आ रहे हैं.
Oops मोमेंट का शिकार हुए सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर का हर एपिसोड में अलग अलग अंदाज़ देखने को मिलता है, जो लोगों को काफी पसंद आता है, कपिल के शो में वो कई बार लड़की बनकर सबका मनोरंजन करते हैं. वहीं शो के नए एपिसोड में वो Oops मोमेंट का शिकार हो गए.
हाल ही में कपिल के शो में परम सुंरदी की टीम आई थी, इस दौरान सुनील एक एक्ट कर रहे थे, इस दौरान उसकी ड्रेस खुल गई और वो स्टेज छोड़कर भाग गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, संजय कपूर और मनजोत सिंह बैठे नज़र आ रहे हैं.
स्टेज पर सबके सामने खुली सुनील ग्रोवर की ड्रेस
सुनील ग्रोवर लड़की मनजोत के पास जाते हैं और बाकी लोग उन्हें देख रहे होते हैं, सुनील जैसे ही मनजोत के साथ डांस करते हैं,तभी उनकी ड्रेस खुल जाती है और सुनील खुद को संभालते हुए वहां से भागते हैं. इतने में सिद्धू बोलते हैं कि अगर ये थोड़ी देर यहां और खड़ा होता ये हॉल खाली हो जाता. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
कपिल के शो की स्टारकास्ट
बता दें कि कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पुरन सिंह के अलावा शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, और कीकू शारदा भी दिखाई दे रहे हैं , शो के पिछले दोनों सीजन्स को काफी पसंद किया गया था. शो का तीसरा सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा रहा है. एक बार फिर से बड़ी बड़ी हस्तियां कपिल के शो पर धमाल मचाती नज़र आ रही हैं.
सालों पहले क्यों हुआ था कपिल-सुनील का झगड़ा
बताते चलें की सालो पहले कपिल का सुनील ग्रोवर के साथ एक फलाइट में झगड़ा हो गया था. जिसके बाद सुनील ने कपिल के साथ काम करने से मना कर दिया था. हालांकि नेटफ्लिकस के लिए सुनील ने कपिल के साथ फिर से हाथ मिलाया है. कपिल संग अपने झगड़े को सुनील ग्रोवर ने पब्लिसटी स्टंट बताया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें