Advertisement

थलापति विजय की राजनीति में दमदार एंट्री, सुपरस्टार का पहला भाषण सुनने पहुंचे इतने लाख लोग !

थलापति विजय सालो से साउथ इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।साउथ में एक्टर को लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी है कि लोग उन्हें पूजते हैं।वहीं फ़िल्मों के जरीए लोगों का दिल जीतने के बाद थलापति विजय ने राजनीति में भी कदम रख दिया है। सुपरस्टार से राजनेता बने थलापति विजय आज पहला राजनीतिक भाषण देने वाले हैं।जिसमें लाखों लोग पहुँचे हैं ।

27 Oct, 2024
( Updated: 27 Oct, 2024
06:23 PM )
थलापति विजय की राजनीति में दमदार एंट्री, सुपरस्टार का पहला भाषण सुनने पहुंचे इतने लाख लोग !
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपनी फ़िल्मों के ज़रिए लाखों फैंस को दीवाना बनाया है, एक्टर सालो से साउथ इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।साउथ में एक्टर को लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी है कि  लोग उन्हें पूजते हैं।वहीं फ़िल्मों के जरीए लोगों का दिल जीतने के बाद थलापति विजय ने राजनीति में भी कदम रख दिया है।

तमिल सुपरस्टार से राजनेता बने थलापति विजय आज पहला राजनीतिक भाषण देने वाले हैं। फैंस बेकरार हैं। तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) का ये पहला सम्मेलन है जिसमें विजय अपने भविष्य की राजनीतिक गतिविधियों पर प्रकाश डालेंगे। सम्मेलन रविवार शाम 4 बजे से आयोजित होगा।

थलापति विजय का पहला भाषण सुनने पहुंचे इतने लाख लोग !


इस बीच अपने पसंदीदा स्टार को देखने और सुनने के लिए कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्कारावंडी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया है।सम्मेलन में 2,00,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। किसी भी अनहोनी से बचने की कवायद के तहत तमिलनाडु गृह विभाग ने आयोजन स्थल पर 6,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है।

सुरक्षा संचालन और कार्यक्रम स्थल की देखरेख उत्तरी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, आसरा गर्ग करेंगे, उनके साथ चार डीआईजी और 10 एसपी अतिरिक्त कर्मियों के साथ मौजूद रहेंगे।इस बीच, तमिल सुपरस्टार सूर्या ने अपने दोस्त  विजय को शुभकामनाएं दी है।
विक्रवंडी के नजदीक वी सलाई के पास का माहौल उत्सुकता से भरा हुआ है। विजय टीवीके की पहली राज्य बैठक में पार्टी के एजेंडे और नीतियों की घोषणा कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कई फिल्मी हस्तियां और सेवानिवृत्त वरिष्ठ नौकरशाह टीवीके में शामिल हो सकते हैं।
ये कार्यक्रम 85 एकड़ के क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें पार्किंग के लिए 207 एकड़ अतिरिक्त जगह निर्धारित की गई है।

मुख्य प्रवेश द्वार को चेन्नई के ऐतिहासिक फोर्ट सेंट जॉर्ज की तरह बनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर बी.आर. अंबेडकर, पेरियार ई.वी. रामासामी, के. कामराज, वेलु नचियार, अंजलाई अम्मल और चेरा, चोल और पांड्या राजवंशों के राजाओं जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों के विशाल कटआउट लगाए गए। इसके साथ ही विजय का भी एक बड़ा कटआउट लगाया गया है।

कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टरों के साथ 18 मेडिकल टीमें और 22 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। शनिवार को सुबह से ही प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता पहुंचने लगे थे, हालांकि मीडिया को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से रोक दिया गया है। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पार्टी के प्रमुख नेताओं के भाषण और विजय का अध्यक्षीय भाषण शामिल है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम का शेड्यूल साझा नहीं किया गया है।

सम्मेलन के लिए पहुंचे मदुरै के एक आईटी पेशेवर उदयकुमार ने आईएएनएस को बताया कि ‘राजनीति में विजय की एंट्री तमिलनाडु और उसके लोगों के लिए अच्छा है। उन्होंने राजनीति में कदम रखने से पहले सावधानीपूर्वक होमवर्क किया है और उनका लक्ष्य 2026 के विधानसभा चुनाव हैं। मुझे उम्मीद है कि वह तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।'

बता दें कि राजनीतिक करियर की वजह से एक्टर अपने फ़िल्मी करियर से संन्यास  ले रहे हैं। विजय एच.विनोद के डायरेक्शन में बन रही 69वी फ़िल्म काम करने जा रहे हैं। हाल ही में इस फ़िल्म पूजा सेरेमनी भी हुई थी।फ़िल्म में थलापति विजय के साथ इस फ़िल्म में बॉबी देओल देओल, पूजा हेगड़े और प्रकाश राज भी अहम रोल में नज़र आएँगे।ये विजय की आख़िरी फ़िल्म होगी, क्योंकि अब वो अपने राजनीति करियर पर ध्यान देंगे।एक्टर की ये फ़िल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी।बता दें कि इस साल  2 फ़रवरी को विजय ने तमिलगा वेत्रिका कजगम नाम से राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था। साल 2026 में विजय की पार्टी विधानसभा चुनाव भी लड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें