Advertisement

Sonakshi Sinha ने Zaheer Iqbal से की शादी, हिंदू संगठन बोले- बिहार में घूसने नहीं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल शादी के बंधन में बंध गए हैं, इस शादी को लेकर पहले ही बवाल मचा हुआ था…ख़बरें थी की इस शादी की वजह से सिन्हा परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, हालाँकि सोनाक्षी की शादी में पिता शत्रुध्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा शामिल हुए थे और इसने सभी अफवाओं पर विराम लगा दिया था।

26 Jun, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
08:19 PM )
Sonakshi Sinha ने Zaheer Iqbal से की शादी, हिंदू संगठन बोले- बिहार में घूसने नहीं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल शादी के बंधन में बंध गए हैं, इस शादी को लेकर पहले ही बवाल मचा हुआ था।ख़बरें थी की इस शादी की वजह से सिन्हा परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, हालाँकि सोनाक्षी की शादी में पिता शत्रुध्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा शामिल हुए थे और इसने सभी अफवाओं पर विराम लगा दिया था।वहीं सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है,मुस्लिम धर्म में शादी करने की वजह से सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।इस शादी की वजह से हाल ही में बिहार के लोगों का ग़ुस्सा सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुध्न सिन्हा पर फूट पड़ा था। शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के रहने वाले हैं, ऐसे में सोनाक्षी - जहीर की शादी होने के बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है।

सोनाक्षी को मिली बड़ी धमकी

बिहार में एक हिंदूवादी संगठन ने इस शादी के विरोध में पोस्टर लगवाए हैं, साथ ही एक्ट्रेस को सीधा सीधा धमकी देते हुए कहा की सोनाक्षी सिन्हा को हिंदू शिवभवानी सेना बिहार में घुसने नहीं देगी।सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जो की हिंदू शिव भवानी सेवा की तरफ़ से लगाया गया है।पोस्टर पर इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक कुमार सिंह की तस्वीर भी छपी है।वहीं पोस्टर पर शत्रुध्न, सोनाक्षी और उनके पति ज़हीर इक़बाल की फ़ोटो भी छपी हुई है।पोस्टर पर लिखा - सोनाक्षी सिन्‍हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा देना है. यह पूरे देश का इस्‍लामीकरण करने की कोशिश है. शत्रुध्न सिन्हा जी शादी के फ़ैसले पर करे पुर्नविचार.नहीं तो अपने बेटे लव और कुश अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दें.इससे हो रहा हिंदू धर्म का अपमान. सोनाक्षी सिन्हा को हिंदू शिवभवानी सेना बिहार में घूसने नहीं देगी।

इस पोस्टर में आगे लिखा है - हिंदू धर्म को कमजोर और नुक़सान पहुंचाने के उद्देश्य से सोनाक्षी की शादी मोहब्बत के नाम पर मज़हबी साज़िश और अवैध धर्मांतरण है.इससे लव जिहाद को बढ़ावा, पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश।

वहीं इस पोस्टर के लास्ट में लिखा है लव कुमार सिंह रूद्र, सन ऑफ हिंदू राष्ट्रीय अध्यक्ष,हिंदू शिव भवानी सेना।तो देखा आपने सोनाक्षी और ज़हीर की शादी होने के बाद भी इसे लेकर भी बवाल मचा हुआ है, 23 जून को शादी के बाद ग्रेंड रिस्पेशन रख गया था, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।रेखा से लेकर रवीना टंडन ,काजोल से लेकर विद्या बालन समेत बॉलीवुड की कई हस्तियाँ सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल के रिस्पशेन में शामिल हुईं थी।

बता दें कि ज़हीर इक़बाल जाने माने ज्वैलर और बिज़नेस मैन इक़बाल रतनसी के बेटे हैं, रतनसी सलमान ख़ान के खास दोस्त हैं, सलमान ने ही ज़हीर को बॉलीवुड में लॉन्च किया था, फ़िल्म नोटबुक के जरीए उन्होंने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी।अभी तक ज़हीर ने सिर्फ़ दो ही फ़िल्मों में काम  किया है और दोनों ही फ़िल्में flop रही हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें