Advertisement

Mr & Mrs Khiladi बने Sonakshi और Zaheer, 'जब तक रहेगा समोसे में आलू’ पर बनाई मजेदार रील

जहीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 'समोसा' खाते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान सोनाक्षी डिनर करती नजर आईं। 'समोसा' पकड़े हुए जहीर साल 1997 में रिलीज हुई जूही चावला और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' पर लिप्सिंग करते नजर आए। जहीर की एक्टिंग को देखकर सोनाक्षी हंसने लगती हैं और उनके सिर पर थपथपाती हैं।

Created By: NMF News
09 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:22 AM )
Mr & Mrs Khiladi बने Sonakshi और Zaheer, 'जब तक रहेगा समोसे में आलू’ पर बनाई मजेदार रील
बॉलीवुड एक्टर जहीर अपनी पत्नी-अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ अक्सर एक से बढ़कर एक मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं। इसी कड़ी में 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' बने जोड़े ने ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू’ पर एक मजेदार रील बनाया, जिसे उन्होंने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया।  

जहीर - सोनाक्षी का नया वीडियो ! 

जहीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 'समोसा' खाते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान सोनाक्षी डिनर करती नजर आईं। 'समोसा' पकड़े हुए जहीर साल 1997 में रिलीज हुई जूही चावला और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' पर लिप्सिंग करते नजर आए। जहीर की एक्टिंग को देखकर सोनाक्षी हंसने लगती हैं और उनके सिर पर थपथपाती हैं।


अक्षय और जूही पर फिल्माया गया था गाना !

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। अक्षय और जूही पर फिल्माए गए इस गाने को अभिजीत, पूर्णिमा और सपना मुखर्जी ने गाया है। गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया है और देव कोहली ने लिखा है।


शादी को लेकर मचा था बवाल !

जहीर और सोनाक्षी की बात करें तो एक-दूजे को लगभग सात साल तक डेट करने के बाद दोनों ने पिछले साल 23 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।हालांकि इनकी शादी को लेकर जमकर बवाल मचा था । लोगों ने जमकर इस कपल को ट्रोल किया था। कहा जाता है की सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश भी इस शादी में शामिल नहीं हुए थे । 

सोनाक्षी का वर्क फ़्रंट  ! 
वर्कफ्रंट की बात करें तो 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर ‘जटाधारा’ से सोनाक्षी का ‘पावरफुल’ लुक सामने आया। सोनाक्षी ‘जटाधारा’ के साथ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं। सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का कोलाब पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में अभिनेत्री एक आकर्षक और गंभीर अंदाज में नजर आ रही हैं। पोस्टर में अभिनेत्री का मेकअप काफी बोल्ड है। आंखों में काजल, लाल बिंदी और माथे पर लगा तिलक इंटेंस लुक दे रहा है। सोनाक्षी का पूरा चेहरा नहीं दिख रहा है। फिल्म में सोनाक्षी को एक सशक्त और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है।

‘जटाधारा’ में सोनाक्षी का दमदार लुक !
अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ के बारे में बता दें, फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया। धूमधाम से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों के तौर पर निर्देशक हरीश शंकर, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए। मुहूर्त पूजन में निर्देशक वेंकी अटलूरी, निर्देशक मोहना इंद्रगांती, शिल्पा शिरोधाकर समेत अन्य ने शिरकत की।

मुहूर्त समारोह में जी स्टूडियो के प्रस्तुतकर्ता उमेश केआर बंसल और प्रेरणा वी. अरोड़ा भी शामिल हुईं। ‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं।सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘जटाधारा’ के अलावा ‘तू है मेरी किरण’ भी है, जिसमें वह जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में भी दिखेंगी।

Source Input - IANS 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें